पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की मौत हर किसी के लिए किसी रहस्य से कम नहीं है. उनकी मौत कब और कैसे हुई, ये कोई नहीं जानता. 8 जुलाई को उनकी मौत की खबर सामने आई थी. एक्ट्रेस का शव उनके घर में सड़ी-गली हालत में पाया गया. कहा जा रहा है कि हुमैरा की मौत 9 महीने पहले हो चुकी थी. अब उनके जाने के बाद उनका आखिरी वॉइस मैसेज बरामद हुआ है.
हुमैरा असगर अली का आखिरी वॉइस मैसेज
हुमैरा की एक करीबी दोस्त ने एक्ट्रेस के चले जाने के कुछ दिनों बाद उनका आखिरी वॉइस मैसेज शेयर किया है जिसमें वो खुद के लिए दुआ मांगती सुनाई दे रही हैं. हुमैरा ने अपनी दोस्त को ये मैसेज काफी समय पहले किया था जिसे उन्होंने अब उनकी मौत के बाद शेयर किया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने ये मैसेज अपनी दोस्त को सितंबर के महीने में भेजा था जब उनका फोन एक्टिव था.
एक्ट्रेस अपनी दोस्त से कह रही हैं, ‘मैं माफी चाहती हूं. मैं कहीं ट्रेवल कर रही थी और इधर उधर भी बिजी थी. मैं बहुत खुश हूं कि तुम मक्का में हो. मेरे लिए बहुत सारी प्लीज…अपनी क्यूट सी दोस्त/बहन के लिए बहुत सारी दिल से दुआ करना. मेरे करियर को दुआ में जरूर याद रखना. तुम्हें मेरे लिए बहुत सारी दुआ करनी है.’
महीनों पहले हो चुकी थी पाक एक्ट्रेस की मौत?
कुछ दिनों पहले हुमैरा की मौत से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई थी. जांच में डिजिटल और फॉरेंसिक सबूतों के मुताबिक, एक्ट्रेस की मौत 9 महीने पहले यानी पिछले साल अक्टूबर में ही हो गई थी. हुमैरा के केस को संभालने वाले अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की थी. उनके घर में जंग लगे बर्तन और एक्सपायर्ड फूड आइटम्स पाए गए जिससे उनकी मौत का टाइमलाइन पता चल पाया था.
बता दें, हुमैरा असगर अली पाकिस्तान के कई मशहूर ड्रामा में नजर आ चुकी हैं. साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों में भी एक्टिंग की है. हुमैरा साल 2014 में वीट मिस सुपर मॉडल का खिताब भी जीत चुकी हैं जिसके बाद ही वो लाइमलाइट में आने लगी थीं.
—- समाप्त —-