More
    HomeHomeएक्टिंग के बाद सिंगिंग में भी करियर बनाएंगे आमिर खान, इस कॉमेडी...

    एक्टिंग के बाद सिंगिंग में भी करियर बनाएंगे आमिर खान, इस कॉमेडी फिल्म में होगी उनकी आवाज

    Published on

    spot_img


    सुपरस्टार आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए काफी मेहतन किया करते हैं. वो एक्टिंग में तो ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहलाए ही जाते हैं. लेकिन अब उनका ध्यान सिंगिंग में भी करियर बनाने पर है. एक कॉमेडी फिल्म के गानों में किसी जाने माने सिंगर की नहीं, बल्कि आमिर खान की आवाज होने वाली है. इसकी जानकारी सुपरस्टार ने खुद दी है.

    एक्टिंग के बाद सिंगिंग में हाथ आजमाएंगे आमिर

    हाल ही में आमिर ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में बताया कि वो एक अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म में एक्टिंग के साथ सिंगिंग भी करने वाले हैं जिसके लिए वो काफी समय से ट्रेनिंग ले रहे हैं. आखिरी बार आमिर ने फिल्म ‘गुलाम’ में ‘आती क्या खंडाला’ गाने को अपनी आवाज दी थी. अब करीब 27 साल बाद वो दोबारा किसी गाने को गाएंगे. आमिर ने बताया, ‘जब मैंने आती क्या खंडाला गाना गाया था, तब मैंने वो मस्ती के लिए गाया था. खुशकिस्मत हूं कि वो काम कर गया. अब मैं पिछले कुछ सालों से एक प्रोफेशनल सिंगर बनने के लिए सही तरीके से ट्रेनिंग ले रहा हूं.’

    ‘ये एक अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म के लिए है. ये फिल्म बासु चटर्जी और ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों से प्रेरित है जो मुझे लगता है कि हम लोग आजकल बनाना भूल गए हैं. हम उस तरह का सिनेमा आज बिल्कुल नहीं बनाते हैं. वो स्वीट, मासूम कॉमेडी फिल्में और इस तरह की फिल्मों पर दांव कभी बहुत ऊंचा नहीं होता. कोई इसकी कहानी में मरता नहीं है. जब आप ये फिल्म देखेंगे तो आपको एक बहुत अच्छी फीलिंग आएगी.’

    कॉमेडी फिल्म में कैमियो के साथ गाना गाएंगे आमिर

    आमिर का आगे कहना है कि उनका इस कॉमेडी फिल्म में एक कैमियो रोल होगा. लेकिन वो इसमें दो गानों को गाने वाले हैं जिसकी ट्रेनिंग वो एक पॉपुलर लोकगायिका सुचेता भट्टाचार्जी से ले रहे हैं. आमिर ने कहा, ‘मैं इस कॉमेडी फिल्म में एक बहुत जरूरी कैमियो प्ले करने वाला हूं. आप हैरान रह जाएंगे लेकिन मैं इस फिल्म के दो गाने भी गाने वाला हूं. वो भी खुद की आवाज में. जबसे मैंने आती क्या खंडाला गाना गाया है, मैं तभी से सिंगिंग क्लास ले रहा हूं जिसमें मेरी गुरू सुचेता भट्टाचार्जी हैं.’

    आमिर ‘सितारे जमीन पर’ के बाद कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. वो अब रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ में दिखेंगे जिसमें उनका एक कैमियो रोल होगा. फिर आमिर राजकुमार हिरानी के साथ दादासाहेब फाल्के की बायोपिक पर भी काम करेंगे. उन्होंने साउथ डायरेक्टर लोकेश कनगराज संग भी अपने प्रोजेक्ट की बात सामने रखी थी जो एक सुपरहीरो टाइप फिल्म होगी. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this