More
    HomeHomeरणवीर सिंह की धमाकेदार एक्शन फिल्म में होंगे बॉबी देओल? मेगा प्रोजेक्ट...

    रणवीर सिंह की धमाकेदार एक्शन फिल्म में होंगे बॉबी देओल? मेगा प्रोजेक्ट के लिए शुरू हुई तैयारी

    Published on

    spot_img


    बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं. उनके जन्मदिन पर रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर ने जबरदस्त बज बना दिया है. अब एक नई रिपोर्ट्स निकल कर आई है कि रणवीर जल्द ही एक और एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये बिग बजट वाली फिल्म होगी. जिसमें तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. वहीं बडी खबर ये है कि रणवीर के साथ फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आएंगे.

    दरसअल बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस मेगाबजट वाली फिल्म के लिए रणवीर और बॉबी स्पेशल ट्रेनिंग लेंगे. दोनों को इसमें फिजिकल ट्रॉसफॉर्मेंशन की जरूरत होगी. 

    रणवीर-बॉबी ने शुरू की तैयारी!
    हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘रणवीर सिंह और बॉबी देओल पहली बार बड़े प्रोजेक्ट में साथ आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए दोनों स्टार्स इंटेंस फिजिकल ट्रेनिंग लेंगे. दोनों ही स्टार ने इस प्रोजेक्ट के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. इन दोनों सितारों के अलावा फिल्म में कई और बड़े कलाकार भी नजर आएंगे.’

    मेकर्स की तरफ से नहीं हुई अनाउंसमेंट
    हालांकि हम स्पष्ट कर दें कि इस फिल्म को लेकर अभी तक मेकर्स या फिर एक्टर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. अभी तक ये जानकारी भी सामने नहीं आई है कि इस फिल्म का डायरेक्शन किसके हाथ में होगा और किस प्रोडक्शन के तहत बनेगी. इस वजह से हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं.

    धुरंधर में दिखाई देंगे रणवीर, बॉबी के पास भी प्रोजेक्ट
    वहीं रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इस साल 5 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके बाद वो कई बड़ी फिल्मों में दिखाई देंगे. जिसमें डॉन 3 और शक्तिमान जैसे फिल्म शामिल हैं. वहीं बॉबी देओल की बात करें तो उनके पास भी इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. जल्द ही वह थलपति विजय की ‘जन नायगन’, पवन कल्याण की ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ में दिखाई देंगे.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    EXCLUSIVE: Burberry Taps Chinese Actor Wu Lei as Latest Brand Ambassador

    FRESH FACE: Burberry doubled down on its commitment to the Chinese market on...

    कार में है Airbags? ड्राइविंग के समय ये गलतियां हो सकती हैं जानलेवा

    साउथ करोलिना की क्लेमसन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एक्सीडेंट का पता...

    More like this

    EXCLUSIVE: Burberry Taps Chinese Actor Wu Lei as Latest Brand Ambassador

    FRESH FACE: Burberry doubled down on its commitment to the Chinese market on...

    कार में है Airbags? ड्राइविंग के समय ये गलतियां हो सकती हैं जानलेवा

    साउथ करोलिना की क्लेमसन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एक्सीडेंट का पता...