More
    HomeHomeसिद्धार्थ-जाह्नवी के फैंस के लिए बैड न्यूज, 'परम सुंदरी' की रिलीज डेट...

    सिद्धार्थ-जाह्नवी के फैंस के लिए बैड न्यूज, ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट टली, जानिए अपडेट

    Published on

    spot_img


    सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर काफी बज बना हुआ है. लेकिन फैंस को फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म को लेकर अब एक नई अपडेट सामने आई है. जिसमें ये पता चला है कि ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म कब रिलीज की जाएगी. 

    गौरतलब है कि फिल्म का टीजर जब रिलीज किया गया था तब मूवी की रिलीज डेट 25 जुलाई 2025 बताई गई थी. लेकिन अब फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है. सिद्धार्थ और जाह्नवी की इस रोमांटिक-कॉमेडी की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है. अब फिल्म अगस्त के महीने में रिलीज होगी. 

    अगस्त में रिलीज होगी फिल्म!
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ के साथ ‘परम सुंदरी’ का टीजर दिखाया गया है. इसी के साथ इसमें फिल्म रिलीज की डेट आगे बढ़ने की जानकारी सामने आई है. जिससे ये साफ हो गया है कि ‘परम सुंदरी’ इस अगस्त में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की नई रिलीज डेट को ऑफिशियली अनाउंस अभी नहीं किया गया है. बता दें कि 25 जुलाई 2025 को अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज होगी. कहा ये जा रहा है कि क्लैश से बचने के लिए ‘परम सुंदरी’ के मेकर्स ने रिलीज को टाल दिया है.

    मई में जारी हुआ था टीजर
    ‘परम सुंदरी’ का टीजर मई में रिलीज किया गया था. इसमें सिद्धार्थ को नॉर्थ और जाह्नवी को साउथ की लड़की के रूप में दिखाया गया है. टीजर के साथ रोमांटिक सॉन्ग भी बैकग्राउंड में सुनाई दिया है. लोगों को टीजर काफी पसंद आया था. टीजर के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. मैडॉक के बैनर तले बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा के हाथ में है. ऑडियंस को अब रिलीज डेट का इंतजार है.

    जाह्नवी-सिद्धार्थ का वर्कफ्रंट
    बात करें सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की, तो एक्टर ‘परम सुंदरी’ के अलावा फिल्म ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ तमन्ना भाटिया भी होंगी. वहीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आएंगी. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी. इसमें जाह्नवी के साथ वरुण धवन लीड रोल में होंगे. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this