More
    HomeHome'वो मुझे स्ट्राइक देना चाहते थे...', ऋषभ पंत के रन आउट होने...

    ‘वो मुझे स्ट्राइक देना चाहते थे…’, ऋषभ पंत के रन आउट होने पर केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी

    Published on

    spot_img


    लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन (12 जुलाई) भारत के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 141 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई. जहां केएल राहुल शतक (100 रन) जड़ने में कामयाब रहे, वहीं ऋषभ पंत ने भी 74 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत के पास भी शतक बनाने का सुनहरा मौका था, लेकिन वो राहुल संग गलतफहमी के चलते लंच से ठीक पहले रन आउट हो गए थे.

    ऋषभ पंत एक रन लेकर केएल राहुल को स्ट्राइक पर लाना चाहते थे, ताकि वो तीसरे दिन लंच से पहले अपना शतक पूरा कर सके. राहुल भी स्ट्राइक लेने के लिए उतावले थे. राहुल तो क्रीज में पहुंच गए, लेकिन पंत जब तक नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंचते तब तक बेन स्टोक्स का थ्रो स्टम्प पर लग चुका था. अब ऋषभ पंत के रन आउट होने पर केएल राहुल ने चुप्पी तोड़ी है.

    केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैंने कुछ देर पहले उनसे कहा था कि अगर हो सके तो मैं लंच से पहले अपना शतक पूरा करने की कोशिश करंगा. जब शोएब बशीर लंच से पहले का अंतिम ओवर लेकर आए, तो मुझे लगा कि शतक पूरा करने का यह एक अच्छा मौका है. दुर्भाग्य से, मैंने गेंद सीधे फील्डर की दिशा में मार दी. मैं उस गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया.’

    उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि ऋषभ बस स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे. वह मुझे वापस स्ट्राइक पर लाना चाहते थे. उस समय रन आउट नहीं होना चाहिए था, इसने गेम के पेस को बदल दिया. यह हम दोनों के लिए निराशाजनक था. जाहिर है, कोई भी अपना विकेट इस तरह नहीं गंवाना चाहता.’

    ऋषभ पंत के रन आउट होते ही लंच की घोषणा कर दी गई थी. लंच के बाद केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन उसी ओवर में वो शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गए. राहुल के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा (72 रन) ने नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के साथ उपयोगी साझेदारियां कीं, जिसके कारण भारतीय टीम भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाने में कामयाब रही.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this