More
    HomeHome'भाई को बाहर भेजा, मां को दूसरे कमरे में रखा, 3 दिन...

    ‘भाई को बाहर भेजा, मां को दूसरे कमरे में रखा, 3 दिन से चल रही थी प्लानिंग…’, राधिका मर्डर केस में फ्रेंड का चौंकाने वाला दावा

    Published on

    spot_img


    राधिका यादव की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें वह राधिका मर्डर केस को लेकर कई बातें बता रही है. हिमांशिका ने कहा कि मैं कल उसके घर गई थी. जहां मुझे पता चला कि उसके मर्डर का प्लान तीन दिनों से चल रहा था. 10 जुलाई को मुझे मेरी एक फ्रेंड का कॉल आया. 

    हालांकि, मैंने उसका कॉल नहीं उठाया. फिर एक आर्टिकल आता है. जिसमें लिखा था कि राधिका यादव की हत्या कर दी गई. उसके ही पिता ने उसे गोली मार दी. इसके बाद मैंने राधिका के नंबर पर कॉल किया. कॉल करने के दौरान मैंने प्रार्थना की कि भागवान ये राधिका न हो. लेकिन जब उसका कॉल नहीं उठा तो मैं समझ गई. इस दौरान मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. 

     

    यह भी पढ़ें: ‘उस पर बहुत पाबंदियां थीं, परिवार काफ़ी ऑर्थोडॉक्स था…’, राधिका के पैरेंट्स को लेकर बेस्ट फ्रेंड ने बताई कई बातें

    इसके बाद मैंने उसकी बहन को कॉल किया. फिर मैं उसके अंतिम संस्कार में गई. जहां जाकर मुझे पता चला कि उसके पिता तीन दिन से उसके मर्डर का प्लान कर रहे थे. इसी के चलते वे एक रिवॉल्वर भी लेकर आए थे. उसके पिता ने मां को दूसरे कमरे में रखा था और प्लान के तहत भाई को कही भेजा था. जबकि राधिका के डॉग लूना को भी कहीं दूर रखा गया था. 

    मौका देखकर उसके पिता ने उसे पीछे से गोली मार दी. 5 गोलियां कौन सा बाप मारता है. उसने ऐसा क्या ही किया था. राधिका के पिता दीपक ने अपने चार दोस्तों से इन्फ्लुएंस होकर यह कदम उठाया. क्योंकि उनके चार दोस्त राधिका की सक्सेस से जलते थे. दीपक के दोस्त अक्सर उससे कहते थे कि राधिका छोटे कपड़े पहनने लगी है और मेकअप करने लगी है. तू इसके पैसों पर पलने लगा है.

    यह भी पढ़ें: ‘ना खुद की टेनिस एकेडमी, ना ट्रेनिंग देने के लिए पिता की रजामंदी…’, गुरुग्राम पुलिस के खुलासे से राधिका मर्डर केस में उलझी कहानी

    हिमांशिका ने इस मर्डर केस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कब तक लड़कियां ऐसे मारी जाती रहेंगी. जो लोग कह रहे हैं कि वो रील बनाती थी. मैं उनसे पूछना चाहूंगी कि अगर वो रील बनाती तो उसका अकाउंट प्राइवेट क्यों होता. इस्टाग्राम पर उसके सिर्फ 68 फॉलोअर थे.  अगर जो रील बनाएगा तो अपना अकाउंट प्राइवेट क्यों रखेगा. 

    राधिका के भाई ने फ्रेंड की बातों  को बताया बेबुनियाद

    राधिका मर्डर को लेकर भाई का भी बयान आया है. भाई ने कहा कि पिता दीपक यादव को कभी किसी ने ताना नहीं मारा. राधिका के भाई ने बंधक बनाकर घर में रखने की बात को सिरे से नकार दिया है. वहीं, राधिका की दोस्त हिमांशी राजपूत द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जा रही वीडियो को भी बेबुनियाद बताया है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Kolkata B-school rape probe hits wall as ‘survivor’, her advocate father won’t speak | India News – Times of India

    Kolkata B-school rape probe hits wall as 'survivor', her advocate father won't...

    Tibet issue a thorn in ties with India, says Chinese envoy | India News – Times of India

    File photo: Dalai Lama (AP) NEW DELHI: The Tibet-related issue is a...

    What exactly is Netanyahu smoking? Iran’s foreign minister blasts Israeli PM

    Iran’s Foreign Minister Abbas Araghchi lashed out at Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu...

    More like this

    Kolkata B-school rape probe hits wall as ‘survivor’, her advocate father won’t speak | India News – Times of India

    Kolkata B-school rape probe hits wall as 'survivor', her advocate father won't...

    Tibet issue a thorn in ties with India, says Chinese envoy | India News – Times of India

    File photo: Dalai Lama (AP) NEW DELHI: The Tibet-related issue is a...