भारतीय सेना ने दुश्मन के विमानों, हेलीकॉप्टरों और ड्रोन को मार गिराने के लिए नए जेनरेशन के वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम्स की खरीद की प्रक्रिया शुरू की है. शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम से लॉन्च किए जाने वाले मिसाइलों की मारक क्षमता कम दूरी की होती है, और इससे दुश्मन के विमानों को सटीकता से गिराया जा सकता है.
इस रक्षा खरीद से सीमावर्ती क्षेत्रों और फ्रंटलाइन के खतरों का मुकाबला करने के लिए सेना की क्षमता बढ़ेगी. इस प्रक्रिया के तहत 48 लॉन्चर, 85 मिसाइलें और अन्य जरूरी एक्वीपमेंट्स शामिल होंगी, जिनकी खरीद ‘मेक इन इंडिया’ के तहत की जाएगी. डायरेक्टोरेट ऑफ आर्मी एयर डिफेंस के डॉक्यूमेंट्स में “Buy (Indian)” कैटगरी में इन खरीद की जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: Defence Stock Hike: भारत की रणनीति से घबराया पाकिस्तान! इन डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी
डीएपी 2020 में इन खरीद की बनाई गई थी योजना
डिफेंस एक्विजिशन प्रोसीजर (डीएपी) 2020 के मुताबिक, सेना ने 48 लॉन्चर, 48 नाइट विजन साइट्स, 85 मिसाइलें और एक मिसाइल टेस्ट स्टेशन खरीदने की योजना बनाई थी. यह कदम देश की रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने की सरकार की नीतियों के मुताबिक है, जिससे भारतीय डिफेंस मार्केट को मजबूती मिलेगी.
स्थानीय विक्रेताओं को दिया गया है ये सुझाव
स्थानीय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए, इस आरएफपी में यह फैसला किया गया है कि विक्रेता स्थानीय रूप से डिजाइन किए गए सिस्टम में कम से कम 50% और अगर विदेश से डिजाइन किए गए सिस्टम भारत में निर्मित हो रहे हैं तो उसमें 60% स्वदेशी एक्वीपमेंट्स इस्तेमाल करने को कहा है.
यह भी पढ़ें: भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 30 गुना बढ़ा, बिहार में बने जूते पहनकर जंग लड़ रही रूसी सेना
ओपन टेंड इंक्वायरी के जरिए होगी खरीद प्रक्रिया
खरीद प्रक्रिया एक ओपन टेंडर इंक्वायरी के जरिए की जा रही है. विक्रेताओं को अपने सिस्टम की पूरी क्षमताओं का प्रदर्शन एक सहमति स्थान पर करना होगा. ये प्रदर्शन ‘नो कॉस्ट नो कमिटमेंट’ आधार पर आयोजित किए जाएंगे और भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय के सदस्यों वाली एक सशक्त समिति द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा.