राधिका यादव मर्डर केस में अब राधिका की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हिमांशिका ने राधिका और उसके पैरेंट्स को लेकर कई बातें बताईं हैं. हिमांशिका के मुताबिक राधिका के ऊपर परिवार की तरफ़ से बहुत पाबंदिया थीं. उसके घर आने जाने का भी टाइम फिक्स था. उसे हर सवाल का जवाब देना पड़ता था. यहां तक अगर मैं भी वीडियो कॉल पर उससे बात करती थी, तो उसके परिवार वाले उसका मोबाइल भी देखते थे.
राधिका का परिवार काफ़ी ऑर्थोडॉक्स था. उनको हर चीज़ से दिक्कत होती थी. मैं राधिका के साथ शुरू से ही टेनिस खेलती थी. हम दोनों ने एक साथ कई मैच भी खेले थे. जिस टेनिस अकादमी में वह ट्रेनिंग लेती थी, वह उसके घर से सिर्फ कुछ ही मिनट की दूरी पर था. उसके घर से ट्रेनिंग अकादमी दिखती भी है. बावजूद इसके घर आने के लिए उसका एक टाइम फिक्स था.
यह भी पढ़ें: आरुषि तलवार से राधिका यादव तक… 17 साल, एक सवाल- क्या मां-बाप कर सकते हैं अपने बच्चों का कत्ल?
लव-जिहाद की बातें बकवास हैं. उसका एक म्यूजिक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. यह वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना है. इस गाने के लिए उसने पिता से परमिशन भी ली थी. उसे वीडियो बनाने, रील बनाने और फोटो क्लिक कराने का शौक था. वो हर पल को इंजॉय करती थी. उससे ट्रेनिंग लेने वाले उसके हर स्टूडेंट्स उससे खुश रहते थे. सब उसकी तारीफ करते थे.
राधिका पिछले 18 वर्षों से टेनिस से जुड़ी थी. उसके परिजन हमेशा से हर चीज पर टोकते थे. उसके पैरेंट्स के दिमाग में बस हमेशा यही था कि लोग क्या कहेंगे? हम दोनों ने 2012 में साथ खेलना शुरू किया था. हम साथ में ट्रैवेल भी करते थे. हमने कभी उसे किसी से ज्यादा बात करते नहीं देखा. उसके ऊपर हमेशा से परिवार का प्रेशर रहता था.
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. फिलहाल मामले में आरोपी पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
—- समाप्त —-