More
    HomeHome'उत्तर कोरिया को निशाना बनाया तो...', रूस ने अमेरिका, जापान और दक्षिण...

    ‘उत्तर कोरिया को निशाना बनाया तो…’, रूस ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी

    Published on

    spot_img


    रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शनिवार को उत्तर कोरिया के पूर्वी शहर वोनसान में अमेरिकी नेतृत्व वाले सुरक्षा गठजोड़ पर कड़ी चेतावनी दी. लावरोव ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को उत्तर कोरिया के खिलाफ किसी भी सैन्य गठबंधन से परहेज करने को कहा. उनका यह बयान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मुलाकात के बाद आया, जहां उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से शुभकामनाएं भी पहुंचाईं.

    लावरोव ने उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चोए सोन हुई के साथ वार्ता के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हम चेतावनी देते हैं कि इन संबंधों का उपयोग किसी भी देश, विशेषकर उत्तर कोरिया या रूस के खिलाफ गठबंधन बनाने के लिए न किया जाए.”

    यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के जवाब में अपने त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यासों को तेज किया है. शुक्रवार को तीनों देशों ने कोरियाई प्रायद्वीप के पास एक संयुक्त एयर ड्रिल की, जिसमें अमेरिका के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बॉम्बर्स ने भी हिस्सा लिया.

    उत्तर कोरिया इन सैन्य अभ्यासों को हमले की तैयारी के तौर पर देखता है और इसीलिए वह अपने परमाणु हथियारों को आत्मरक्षा का जरिया बताता रहा है. इस मुद्दे पर लावरोव ने कहा, “उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम उनके वैज्ञानिकों की मेहनत का परिणाम है. हम उनके परमाणु विकास के पीछे की वजहों को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं.”

    बैठक के दौरान उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चोए ने दोहराया कि उनका देश रूस के यूक्रेन युद्ध में बिना शर्त समर्थन करता है. लावरोव ने भी उत्तरी कोरियाई सैनिकों के उस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया जो उन्होंने रूस के कुर्स्क बॉर्डर क्षेत्र में यूक्रेनी घुसपैठ को रोकने में दिया.

    उत्तर कोरिया और रूस के बीच बीते वर्षों में सैन्य और आर्थिक सहयोग गहरा हुआ है. उत्तर कोरिया रूस को हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराता है, जबकि रूस उसके बदले सैन्य तकनीक और आर्थिक सहायता प्रदान करता है. इससे अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया की चिंता बढ़ी है कि रूस उत्तर कोरिया को ऐसी संवेदनशील तकनीक न दे दे, जिससे उसका परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम और भी खतरनाक बन जाए.

    लावरोव की यह यात्रा वोनसान शहर में हुई, जहां उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक भव्य समुद्री रिसॉर्ट खोला है, जिसमें 20,000 लोगों के ठहरने की सुविधा बताई गई है. लावरोव ने बैठक की शुरुआत में कहा, “मुझे विश्वास है कि रूसी पर्यटक यहां आना चाहेंगे. हम उन्हें यहां लाने के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएंगे, जिसमें हवाई यात्रा भी शामिल है.”

    गौरतलब है कि वोनसान-कालमा टूरिस्ट ज़ोन उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की उस योजना का हिस्सा है, जिसमें वे पर्यटन के माध्यम से देश की चरमराती अर्थव्यवस्था को संजीवनी देना चाहते हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उत्तर कोरिया अपनी सीमाएं कब तक पूरी तरह खोलेगा, और क्या वह पश्चिमी पर्यटकों का स्वागत करेगा.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Ashe Took the Stage at Chanel’s Hamptons Summer Salon

    Tucked away on a manicured property in East Hampton, Chanel’s Summer Salon has...

    रात को सोने से पहले कभी ना करें ये 4 काम, हार्वड के डॉक्टर ने बताया बर्बाद हो सकती है हेल्थ

    वो वीडियो में बताते हैं, 'मैं रात को हेवी मील खाने से बचता...

    Jeffrey Epstein Net Worth Before His Death: How Did He Get Rich?

    Jeffrey Epstein went down in history as one of the worst individuals in...

    ‘Too Much’: All the Romance Movie References in the Netflix Show Explained

    Too Much is anything but a typical rom-com. It peppers in moments of...

    More like this

    Ashe Took the Stage at Chanel’s Hamptons Summer Salon

    Tucked away on a manicured property in East Hampton, Chanel’s Summer Salon has...

    रात को सोने से पहले कभी ना करें ये 4 काम, हार्वड के डॉक्टर ने बताया बर्बाद हो सकती है हेल्थ

    वो वीडियो में बताते हैं, 'मैं रात को हेवी मील खाने से बचता...

    Jeffrey Epstein Net Worth Before His Death: How Did He Get Rich?

    Jeffrey Epstein went down in history as one of the worst individuals in...