More
    HomeHomeअमेरिका में भारत से फरार गैंगस्टर्स और खालिस्तानी आतंकियों पर FBI का...

    अमेरिका में भारत से फरार गैंगस्टर्स और खालिस्तानी आतंकियों पर FBI का शिकंजा, 8 वांटेड गिरफ्तार

    Published on

    spot_img


    अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने भारत से फरार और वांटेड आतंकियों व गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिका के विभिन्न इलाकों से 8 भारतीय मूल के गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के तार भारत में सक्रिय गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

    गिरफ्तार आरोपियों में एक नाम पवितर बटाला का है, जो पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है और खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथ मिलकर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जरिए पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.

    भारत में आपराधिक और आतंकी साजिशों को देते थे अंजाम
    पवितर बटाला के खिलाफ भारत की जांच एजेंसी NIA ने चार्जशीट दाखिल कर रखी है और वह लंबे समय से वांटेड था. भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हुए ये आरोपी अमेरिका की जमीन से ही भारत में आपराधिक और आतंकी साजिशों को अंजाम दिलवा रहे थे.

     

    अमेरिका बन रहा नया ठिकाना
    गौरतलब है कि हाल के वर्षों में भारत से फरार गैंगस्टरों और आतंकियों का नया अड्डा अमेरिका बनता जा रहा है. गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, और रोहित गोदारा जैसे कुख्यात नाम अमेरिका में शरण लिए हुए हैं. ये आरोपी वहां पहुंचने के बाद जानबूझकर अपनी गिरफ्तारी देते हैं ताकि अमेरिकी कानून के तहत कानूनी लड़ाई लंबी खिंच सके, और वे निर्वासन से बचकर अमेरिका में रह सकें.

    भारतीय एजेंसियों की ओर से लगातार इन आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाकर प्रत्यर्पण की मांग की जा रही है, लेकिन अब FBI की ताज़ा कार्रवाई से इस नेटवर्क पर शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है.

    11 जुलाई, 2025 को, सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय की AGNET इकाई ने स्टॉकटन पुलिस विभाग की स्वाट टीम, मंटेका पुलिस विभाग की स्वाट टीम, स्टैनिस्लॉस काउंटी शेरिफ कार्यालय की स्वाट टीम और FBI की स्वाट टीम के साथ मिलकर गिरोह से संबंधित अपहरण और यातना की जांच के तहत सैन जोकिन काउंटी में पांच तलाशी वारंट जारी किए।

    इसके बाद आठ को गिरफ्तार किया गया:
    ▪️ दिलप्रीत सिंह
    ▪️ अर्शप्रीत सिंह
    ▪️ अमृतपाल सिंह
    ▪️ विशाल (नाम नहीं दिया गया)
    ▪️ पवित्तर सिंह
    ▪️ गुरताज सिंह
    ▪️ मनप्रीत रंधावा
    ▪️ सरबजीत सिंह

    प्रत्येक संदिग्ध को विभिन्न संगीन अपराधों के लिए सैन जोकिन काउंटी जेल में रखा गया, जिनमें शामिल हैं:
    • अपहरण
    • यातना
    • झूठा कारावास
    • अपराध करने की साज़िश
    • गवाह को रोकना/उकसाना
    • बंदूक से हमला
    • आतंकित करने की धमकी
    • संगीन गिरोह को बढ़ावा देना

    हथियारों से संबंधित अतिरिक्त आरोपों में शामिल हैं:
    • मशीन गन रखना
    • असॉल्ट हथियार का अवैध कब्जा
    • उच्च क्षमता वाली मैगजीन का निर्माण/बिक्री
    • छोटी बैरल वाली राइफल का निर्माण
    • भरी हुई हैंडगन ले जाना

    तलाशी के दौरान जब्त की गई:
    • 5 हैंडगन (एक पूर्ण-स्वचालित ग्लॉक सहित)
    • 1 असॉल्ट राइफल
    • सैकड़ों राउंड गोला-बारूद
    • उच्च क्षमता वाली मैगजीन
    • 15,000 डॉलर से ज्यादा नकद

    यह कार्रवाई भारतीय खुफिया एजेंसियों के उस इनपुट के बाद आई है, जिसमें बताया गया था कि भारत से फरार कई कुख्यात गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी अमेरिका में शरण लेकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ENG-W vs IND-W: England win Birmingham thriller, but India seal series 3-2

    India may have lost the final T20I by the narrowest of margins, but...

    13 जुलाई 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): वृश्चिक राशि वालों के आर्थिक मामले गति लेंगे, जानें क्या कहती है आपकी राशि

    मेष - शासन का सहयोग बनाए रखेंगे. करियर कारोबार अच्छा रहेगा. महत्वपूर्ण चर्चाओं...

    Blackpink Teams Up with Fanatics and Complex for L.A. Pop-Up

    Fanatics and Complex teamed up with K-pop supergroup Blackpink for a Los Angeles...

    More like this

    ENG-W vs IND-W: England win Birmingham thriller, but India seal series 3-2

    India may have lost the final T20I by the narrowest of margins, but...

    13 जुलाई 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): वृश्चिक राशि वालों के आर्थिक मामले गति लेंगे, जानें क्या कहती है आपकी राशि

    मेष - शासन का सहयोग बनाए रखेंगे. करियर कारोबार अच्छा रहेगा. महत्वपूर्ण चर्चाओं...