More
    HomeHomeचीन का महाबली हथियार... दिखाई ऐसी परमाणु मिसाइल जो 30 मिनट में...

    चीन का महाबली हथियार… दिखाई ऐसी परमाणु मिसाइल जो 30 मिनट में न्यूयॉर्क को धूल में मिला सकती है

    Published on

    spot_img


    चीन ने हाल ही में DF-5B नाम का एक लॉन्ग-रेंज मिसाइल पेश किया है, जो कई परमाणु वारहेड्स ले जाने में सक्षम है. प्रत्येक वारहेड की विस्फोटक शक्ति हिरोशिमा पर गिराए गए बम से 200 गुना से भी ज्यादा मजबूत है. यह मिसाइल 12,000 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है, जिसका मतलब है कि अगर इसे बीजिंग से लॉन्च किया जाए, तो यह न्यूयॉर्क तक पहुंच सकता है. इससे पहले कि आपके ऑनलाइन फूड ऑर्डर पहुंचे.  

    यह भी पढ़ें: भारत के दुश्मनों पर बरसेंगी इजरायली मिसाइलें… सुखोई में ब्रह्मोस के साथ LORA तैनात करने की प्लानिंग

    इन वारहेड्स में 3 से 4 मेगाटन की शक्ति है. यह किलोटन नहीं, मेगाटन है. यानी, एक पूरा शहर मिटा देने वाली विनाशकारी शक्ति. यह कोई नई तकनीक नहीं है. DF-5B कई सालों से अस्तित्व में है. चीन बस दुनिया को याद दिला रहा है कि यह अभी भी बहुत ज्यादा मायने रखता है.

    यह भी पढ़ें: तेजस Mk1A में लगेगी ये स्वदेशी मिसाइल… अगस्त में ट्रायल शुरू, जंग में बढ़ जाएगी मारक क्षमता

    क्या है ये चीन की मिसाइल?

    DF-5B जो एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. यह कई परमाणु वारहेड्स ले जाने में सक्षम है. प्रत्येक वारहेड की विस्फोटक शक्ति हिरोशिमा पर गिराए गए बम से 200 गुना से भी ज्यादा खतरनाक है. DF-5B 12,000 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. इसका मतलब है कि अगर इसे बीजिंग से लॉन्च किया जाए, तो यह न्यूयॉर्क तक सिर्फ 30 मिनट में पहुंच सकता है.

    सोचकर ही डर लगता है कि इतने कम समय में एक पूरा शहर खत्म हो सकता है.इन वारहेड्स में 3 से  4 मेगाटन की शक्ति है. मेगाटन का मतलब है कि यह एक विशाल विस्फोट करेगा, जो एक पूरा शहर को मिटा सकता है. हिरोशिमा पर गिराया गया बम सिर्फ 15 किलोटन की शक्ति का था. उसने कितना नुकसान पहुंचाया, यह हम सभी जानते हैं. DF-5B के वारहेड्स उससे 200 गुना ज्यादा शक्तिशाली हैं.

    पुरानी तकनीक, नया संदेश

    DF-5B कोई नई तकनीक नहीं है. यह कई सालों से चीन के पास है. लेकिन अब चीन इसे दुनिया के सामने लाकर यह संदेश दे रहा है कि वह अभी भी बहुत मजबूत है. अपनी सैन्य शक्ति को दिखाना चाहता है. इस मिसाइल के पेश होने से दुनिया भर में चिंता बढ़ गई है. चीन इस तरह के हथियार दिखाकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है. दूसरे देशों को यह संदेश दे रहा है कि वह किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.

    China DF 5B Nuclear Missile

    क्या यह खतरा है?

    DF-5B का रेंज और शक्ति को देखते हुए, यह साफ है कि यह एक बहुत बड़ा खतरा है. न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहर को नष्ट करने की क्षमता रखने वाला यह मिसाइल दुनिया के लिए एक चेतावनी है. हालांकि, चीन का कहना है कि यह सिर्फ रक्षा के लिए है, लेकिन कई देश इसे आक्रामक हथियार के रूप में देख रहे हैं. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Ex-Tibetan PM in exile says Chinese embassies meddling in Nepal; warns India | India News – The Times of India

    NEW DELHI: Chinese Embassy officials of interfering directly in the local...

    Nawaz better than Kuldeep, Varun? India coach responds to Mike Hesson’s claim

    India assistant coach Ryan ten Doeschate has commented on Pakistan head coach Mike...

    More like this