More
    HomeHomeजम्मू, जैसलमेर, जालंधर से पठानकोट...PAK को हर जगह मुंह की खानी पड़ी,...

    जम्मू, जैसलमेर, जालंधर से पठानकोट…PAK को हर जगह मुंह की खानी पड़ी, जानें सरहदी इलाकों के ताजा हालात

    Published on

    spot_img


    पाकिस्तान की ओर से भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, जैसलमेर, पोखरण, जालंधर और भुज जैसे रणनीतिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी.  

    भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया.  इतना ही नहीं भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराए हैं. इनमें दो JF17 और एक F16 फाइटर जेट शामिल हैं.

    जम्मू-कश्मीर में कई मिसाइलें और ड्रोन से किया गया हमला
    पाकिस्तान ने ना केवल जम्मू-कश्मीर में आसमान से हमले की कोशिश की बल्कि एलओसी से सटे गांवों में फायरिंग भी शुरू की. उरी, अखनूर और पुंछ में कई घर ध्वस्त हो गए. इस बीच आज सुबह ही जम्मू के सतवारी में आसमान में हलचल देखी गई. भारतीय फौज ने फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर फायर किया.

    यह भी पढ़ें: ‘हां, पाकिस्तान आतंकियों का मददगार…’, जंग के बीच खुलकर भारत के सपोर्ट में आया अमेरिका

    रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया. स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुरूप गतिज और गैर-गतिज क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया. 

    सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की है कि जम्मू हवाई अड्डे, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और पड़ोसी क्षेत्रों में पाकिस्तान की तरफ से कई मिसाइलें दागी गईं और सभी को एस 400 डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया. राजौरी और पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) पर जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई. जम्मू विश्वविद्यालय के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया जो सीमा पार से भेजा गया था. उधमपुर और पठानकोट में भी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश को नाकाम किया गया.

    गुजरात में सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट
    युद्ध के हालात को देखते हुए गुजरात की औद्योगिक सिटी सूरत में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. गुरुवार को कच्छ के भुज इलाके में भी सुरक्षा को लेकर ब्लैकआउट जैसे हालात रहे.अरब सागर से सटे सूरत में स्थित प्रमुख औद्योगिक इकाइयों, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने आजतक से बातचीत में बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. नागरिकों से भी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

    INS विक्रांत, S400, शिल्का, L70… आज की रात के ये रहे इंडियन हीरो, पाकिस्तान को ला दिया घुटनों पर

    गुजरात के बनासकांठा जिले के सुईगाम और वाव इलाकों के सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा कारणों के चलते ब्लैकआउट किया गया है. पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गतिविधियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने यह एहतियाती कदम उठाया है, जिससे किसी भी संभावित खतरे से नागरिकों की रक्षा की जा सके.

    पंजाब में स्कूल बंद
    पंजाब में सुरक्षा स्थिति के बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह कदम नागरिकों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को घर पर रखें और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें.

    पंजाब के जालंधर में स्थित सुरनुसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को निशाना बनाने के प्रयास में एक पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते निष्क्रिय कर दिया. यह ड्रोन डॉ. बी. आर. अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर के पास इंटरसेप्ट किया गया, जिससे एक बड़ा हमला टल गया.

    पहले जम्मू से जैसलमेर तक PAK के 50 ड्रोन हमले किए नाकाम, फिर पाकिस्तानी शहरों पर भारत ने किया जबरदस्त प्रहार

    राजस्थान में सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम ने दिखाया कमाल

    जैसलमेर के रामगढ़ में BSF कैंप पर शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक ड्रोन हमले से दोबारा कोशिश की जिसे डिंफेंस सिस्टम ने मार गिराया है.

    राजस्थान के पोखरण क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइल को भारतीय वायुसेना के सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. यह मिसाइल हमले की कोशिश भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन भारतीय रक्षा प्रणाली की तत्परता के चलते इन सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया.भारतीय सुरक्षा बलों ने जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से दागे गए सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया. 



    Source link

    Latest articles

    जो रूट को अंपायर कॉल पर मिला जीवनदान तो भड़के सुनील गावस्कर, बॉल ट्रैकिंग तकनीक पर उठाए सवाल

    लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन एक विवादास्पद निर्णय ने मैच का रुख ही...

    Oprah Winfrey, Gayle King and Kris Jenner take luxurious vacation to Spain after attending Jeff Bezos’ $50M wedding

    Oprah Winfrey, Gayle King and Kris Jenner took a girls’ trip to Spain...

    Paul Reiffel is the new Steve Bucknor: Frustrated fans slam umpiring in Lord’s Test

    Umpire Paul Reiffel was heavily criticised by fans on Day 4 of the...

    Jet crashes at London Southend Airport shortly after take off; casualties feared – Times of India

    A small plane crashed at London Southend Airport on Sunday. The...

    More like this

    जो रूट को अंपायर कॉल पर मिला जीवनदान तो भड़के सुनील गावस्कर, बॉल ट्रैकिंग तकनीक पर उठाए सवाल

    लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन एक विवादास्पद निर्णय ने मैच का रुख ही...

    Oprah Winfrey, Gayle King and Kris Jenner take luxurious vacation to Spain after attending Jeff Bezos’ $50M wedding

    Oprah Winfrey, Gayle King and Kris Jenner took a girls’ trip to Spain...

    Paul Reiffel is the new Steve Bucknor: Frustrated fans slam umpiring in Lord’s Test

    Umpire Paul Reiffel was heavily criticised by fans on Day 4 of the...