More
    HomeHomeट्रंप ने अब कनाडा पर फोड़ा टैरिफ बम... लगाया 35% टैक्स, फेंटानिल...

    ट्रंप ने अब कनाडा पर फोड़ा टैरिफ बम… लगाया 35% टैक्स, फेंटानिल और व्यापार घाटे को बताया वजह

    Published on

    spot_img


    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 35% का भारी टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने की घोषणा की है. यह शुल्क 1 अगस्त 2025 से लागू होगा और अमेरिका में दाखिल होने वाले सभी कनाडाई उत्पादों पर लागू रहेगा. ट्रंप ने इस फैसले को कनाडा की जवाबी कार्रवाई और अनुचित व्यापार व्यवहार का जवाब बताया है.

    ट्रंप ने अपने आधिकारिक पत्र में साफ तौर पर कहा कि कनाडा अमेरिका में फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई रोकने में नाकाम रहा है. उन्होंने इसे अमेरिकी समाज के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका अपनी सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता दे.

    ट्रंप ने एक पत्र में लिखा, ‘जैसा कि आप जानते हैं, अमेरिका ने पहले भी टैरिफ लगाए थे ताकि देश में फैलते फेंटानिल संकट को नियंत्रित किया जा सके. यह संकट आंशिक रूप से कनाडा की असफलता के कारण और भी बढ़ा.’

    उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई कनाडाई कंपनी इस शुल्क से बचने के लिए किसी तीसरे देश के जरिए उत्पाद भेजती है (transshipment), तो उस पर भी यह टैरिफ लागू किया जाएगा.

    ‘अगर कनाडा ने जवाबी कार्रवाई की तो बढ़ेगा शुल्क’

    ट्रंप ने साफ किया कि यदि कनाडा अमेरिका के इस टैरिफ का जवाब अपने उत्पादों पर शुल्क बढ़ाकर देता है, तो अमेरिका उसकी प्रतिक्रिया के बराबर और अधिक टैरिफ लगा देगा. उन्होंने लिखा, ‘अगर आप किसी कारणवश टैरिफ बढ़ाते हैं, तो जितना प्रतिशत आप बढ़ाएंगे, उतना हम 35% में जोड़ देंगे.’

    डेयरी पर भी बरसे ट्रंप

    कनाडा की डेयरी नीतियों पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि कनाडा अमेरिकी डेयरी किसानों पर 400% तक का आयात शुल्क लगाता है. इसके चलते अमेरिका को भारी व्यापार घाटा उठाना पड़ता है और यह अब राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन चुका है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘कनाडा हमारे डेयरी किसानों पर अभूतपूर्व टैक्स लगाता है. वह भी तब जब हमारे किसानों को वहां उत्पाद बेचने की इजाजत ही नहीं मिलती.’

    कंपनियों को अमेरिका आने का न्योता

    इस फैसले के साथ ट्रंप ने कनाडा की कंपनियों को अमेरिका में अपनी यूनिट लगाने का प्रस्ताव भी दिया. उन्होंने वादा किया कि अमेरिका में व्यवसाय शुरू करने की इच्छुक कंपनियों को तेज़, पेशेवर और नियमित मंजूरी मिलेगी. उन्होंने लिखा, ‘अगर कोई कनाडाई कंपनी अमेरिका में आकर उत्पादन करना चाहे, तो हम उन्हें सारी मंजूरियां कुछ ही हफ्तों में देंगे.’

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Chochengco Fall 2025 Couture Collection

    © 2025 Condé Nast. All rights reserved. Vogue may earn a portion of...

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली जान से मारने की धमकी, कहा – 20 जुलाई तक बम से उड़ा देंगे

    केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को...

    More like this

    Chochengco Fall 2025 Couture Collection

    © 2025 Condé Nast. All rights reserved. Vogue may earn a portion of...