More
    HomeHomeकार से पिस्टल निकाली, चलाईं 10 से ज्यादा गोलियां... कपिल शर्मा के...

    कार से पिस्टल निकाली, चलाईं 10 से ज्यादा गोलियां… कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग का Video आया सामने

    Published on

    spot_img


    कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के Kap’s Cafe फायरिंग हुई है. फायरिंग का वीडियो भी सामने आ गया है. इसमें दिख रहा है कि हमलावर ने कार से पिस्टल निकाली और इसके बाद तड़ातड़ 10 से 12 राउंड फायर किए. गनीमत है कि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

    खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी

    कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. हरजीत सिंह लड्डी NIA की मोस्ट वांटेड आतंकवादी की लिस्ट में शामिल है. और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़ा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि कपिल शर्मा का कैफे इस हमले का सीधा निशाना था या ये सिर्फ उन्हें धमकी देने का प्रयास था.

    कार से आए थे हमलावर

    बता दें कि पिछली रात मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के KAP’S CAFE पर फायरिंग हुई. कपिल शर्मा ने हाल ही में कैफे का उद्घाटन किया था. ये कपिल शर्मा का पहला इंटरनेशनल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौजूद हैं, पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है. इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर एक कार में आए और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए. 

    घटना की जांच कर रही कनाडा पुलिस

    ये हमला ऐसे समय हुआ है जब कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो सीज़न 3’ नेटफ्लिक्स पर 21 जून को लॉन्च हुआ है. पहले एपिसोड में सलमान खान नज़र आए थे, दूसरे एपिसोड में फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की टीम आई थी, जबकि तीसरे एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर शामिल हुए. इस शनिवार को प्रसारित होने वाले चौथे एपिसोड में जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, प्रतीक गांधी और जीतेंद्र कुमार जैसे पॉपुलर ओटीटी सितारे नज़र आएंगे. फिलहाल कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुटी है. CCTV फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर हमलावरों की पहचान की कोशिश कर रही है. इस घटना से कनाडा में बसे भारतीय समुदाय में भी चिंता का माहौल बन गया है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Tesla drives into India: Mumbai to get first experience centre on July 15

    Tesla will open its first experience centre in India on July 15 at...

    EXCLUSIVE: ‘Puig, Home of Creativity’ Book Celebrates the Company’s 110-Plus Years 

    PARIS – Puig is celebrating its more than 110 years of existence with a...

    More like this

    Tesla drives into India: Mumbai to get first experience centre on July 15

    Tesla will open its first experience centre in India on July 15 at...