More
    HomeHome'भारत एकजुट, मकसद में अडिग, असली ताकत देखे दुनिया...', उद्योगपतियों ने सेना...

    ‘भारत एकजुट, मकसद में अडिग, असली ताकत देखे दुनिया…’, उद्योगपतियों ने सेना और PM मोदी की सराहना की

    Published on

    spot_img


    भारत-पाकिस्तान के बीच गुरुवार को तनाव और बढ़ गए. पाकिस्तान की तरफ से भारत के सीमाई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस हमले की कोशिश के जवाब में कराची पोर्ट तक को इंडियन नेवी ने तबाह कर दिया. इस बीच भारत के उद्दोगपतियों ने भारतीय सेना की कार्रवाई और पीएम मोदी की सराहना की है.

    उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के लिए हम अपनी भारतीय सशस्त्र सेनाओं पर गर्व करते हैं. भारत एकजुट है, अपने संकल्प में दृढ़ और उद्देश्य में अडिग है, जो सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसी और निर्णायक नेतृत्व में, भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमा पार से हर उकसावे का सटीकता और शक्ति के साथ जवाब दिया है.”

    यह भी पढ़ें: ‘भारत-पाकिस्तान से हथियार डालने नहीं कह सकते, परमाणु युद्ध…,’ बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

    मुकेश अंबानी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने यह साबित कर दिया है कि भारत कभी भी आतंक के सामने चुप नहीं रहेगा और हम अपनी धरती, अपने नागरिकों या अपने देश की रक्षा करने वाले बहादुर पुरुषों और महिलाओं पर एक भी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. पिछले कुछ दिनों में यह स्पष्ट हो गया है कि हमारी शांति को दी गई हर धमकी का कठोर और निर्णायक कार्रवाई के साथ जवाब दिया जाएगा.”

    उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक एक्स पोस्ट में अपना बयान जारी किया और कहा, “हम महिंद्रा ग्रुप में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और सटीकता के लिए गहरा सम्मान और प्रशंसा जाहिर करते हैं. यह मिशन एक ऐसे राष्ट्र की अडिग प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो आतंक के सामने झुकने से इनकार करता है.”

    यह भी पढ़ें: भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह, पाकिस्तान पर अब भारत का समुद्री अटैक

    आनंद महिंद्रा ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में, भारत ने एक स्पष्ट और शक्तिशाली संदेश दिया है: हमारा राष्ट्र न तो अपनी धरती पर किसी भी प्रकार के आतंक को सहन करेगा और न ही अपने लोगों के खिलाफ किसी भी प्रकार की धमकी को. ऑपरेशन सिंदूर भारत की शक्ति, संप्रभुता और आत्मा की गर्वपूर्ण पुन: पुष्टि है.”

    उद्योगपति गौतम अडानी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की और कहा, “ऐसे समय में ही दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को देख पाती है, जो उसकी एकरूपता और विविधता दोनों में समाहित है. हम अटूट एकजुटता के साथ खड़े हैं और अपने सशस्त्र बलों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि वे हमारी मातृभूमि की आत्मा और हमारे आदर्शों की भावना की रक्षा करते हैं.”



    Source link

    Latest articles

    Asia Cup T20s: Most runs

    Asia Cup Ts Most runs Source link

    Delhi University graduate’s candid LinkedIn post on ‘society life’ goes viral

    A Delhi University graduate has shared an unfiltered take on the highs and...

    More like this

    Asia Cup T20s: Most runs

    Asia Cup Ts Most runs Source link

    Delhi University graduate’s candid LinkedIn post on ‘society life’ goes viral

    A Delhi University graduate has shared an unfiltered take on the highs and...