पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर समेत भारत के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. हालांकि भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को मार गिराया. साथ ही पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट भी मार गिराया है.
यह हमला 2023 में हमास की ओर से इजरायल पर किए गए मिसाइल अटैक की याद दिलाता है, जिसका उद्देश्य एक साथ बड़ी संख्या में मिसाइलें दाग कर इजरायल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम को फेल करना था.
पाकिस्तान का हमास जैसा हमला
पाकिस्तान की तरफ से जम्मू क्षेत्र के सत्वारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया में आठ मिसाइलें दागी गईं. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस यूनिट्स ने सभी मिसाइलों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया और इनसे होने वाले किसी भी बड़े नुकसान को रोका.
इस हमले के दृश्य जम्मू के आसमान में ठीक उसी प्रकार के थे जैसे हमास की ओर से इजरायल पर किए गए हमलों के दौरान देखे गए थे. स्थिति का आकलन करते हुए सुरक्षा विशेषज्ञ यह मानते हैं कि पाकिस्तान की सेना अब फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास की तरह हमले कर रहा है.
पिछले महीने, पाकिस्तान के आईएसआई और हमास के आतंकवादी समूह के बीच पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मुलाकात हुई थी, जो इस प्रकार की उकसावे की कार्रवाइयों के पीछे एक सशक्त गठजोड़ का संकेत देती है.
भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का F-16 फाइटर जेट
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान भी मार गिराया है. यह कार्रवाई उस समय हुई जब पाकिस्तानी विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था. भारतीय रडार और लड़ाकू विमानों की सतर्कता ने इसे समय रहते निशाना बना लिया.
पाकिस्तान का AWACS विमान गिराया
भारत ने जवाबी सैन्य कार्रवाई के तहत पाकिस्तान के अत्याधुनिक एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को मार गिराया है. AWACS विमान के गिरने से पाकिस्तान की हवाई निगरानी और संचार समन्वय प्रणाली को बड़ा झटका लगा है. भारतीय सेना ने लाहौर में स्थित पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर भी जोरदार जवाबी हमला किया है. पाकिस्तान के ड्रोन हमलों और मिसाइलों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना और थलसेना ने पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों और आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया.