More
    HomeHomeकौन है नीतू उर्फ नसरीन जिसे पत्नी की तरह अपने साथ रखता...

    कौन है नीतू उर्फ नसरीन जिसे पत्नी की तरह अपने साथ रखता था छांगुर बाबा? करोड़ों की प्रॉपर्टी भी की उसके नाम

    Published on

    spot_img


    अवैध धर्मांतरण रैकेट के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की सबसे नजदीकी नीतू नवीन वोहरा उर्फ नसरीन के बारे में नई जानकारी सामने आई है. नसरीन मूलरूप से तमिलनाडु की रहने वाली है. वह मुंबई में अपने पति नवीन वोहरा के साथ छांगुर बाबा के संपर्क में आई थी. उसने बाबा को बताया था कि उसे मानसिक तौर पर कुछ दिक्कतें हैं और साथ ही प्रेग्नेंसी में भी परेशानी है. कथित तौर पर उसकी तमाम दिक्कतों को छांगुर बाबा ने ठीक कर दिया था. उसी के बाद से वह बाबा की मुरीद हो गई और फिर बाबा के साथ ही रहने लगी. 

    बताया जा रहा है कि मर्ज जानने के बाद जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने नसरीन को दवाइयां दी थीं. बाबा ने उसे एक अंगूठी भी दी थी. फायदा होने पर नसरीन छांगुर बाबा से काफी प्रभावित हो गई थी. इसके बाद वह कई बार उससे मिलने के लिए गई. 

    यह भी पढ़ें: जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर… अवैध धर्मांतरण केस में तगड़ा एक्शन, बलरामपुर में फोर्स तैनात

    बाद में छांगुर बाबा ने नीतू नवीन वोहरा और उसके पति नवीन वोहरा का धर्मांतरण करवा दिया. नवीन को अपना नाम जमालुद्दीन दिया, जबकि नीतू को नसरीन बना दिया. धर्मांतरण के बाद दोनों बाबा के करीबी और राजदार बन गए. बलरामपुर स्थित कोठी भी नसरीन के ही नाम पर थी. 

    आलम यह था कि नवीन गाड़ी चलाता था और पीछे की सीट पर नीतू यानी नसरीन और झांगुर बाबा बैठकर पूरा नेटवर्क चलाते थे. छांगुर बाबा और उसका बेटा महबूब भी साथ मिलकर धर्मांतरण का पूरा नेटवर्क संचालित कर रहे थे. नसरीन को छांगुर बाबा अपनी पत्नी की तरह रखता था और लगातार धर्मांतरण करवाने में जुटा हुआ था. हालांकि, बीते दिनों यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा, उसके बेटे महबूब, नीतू नवीन वोहरा और नवीन वोहरा को गिरफ्तार कर लिया. 

    यह भी पढ़ें: ‘प्रॉपर्टी जब्त होगी, सख्त एक्शन लिया जाएगा, ऐसी सजा मिलेगी कि…’, जमालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा पर भड़के CM योगी

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा ने मुंबई के वोहरा परिवार को पूरी तरह इस्लाम में धर्मांतरित करा लिया था. 2015 में दुबई में इस परिवार ने इस्लाम कबूल किया था. नवीन वोहरा जमालुद्दीनबन गया, नीतू वोहरा नसरीन बन गई और उसकी नाबालिग बेटी सबीहा बन गई. इसके बाद इस परिवार के नाम पर पुणे और बलरामपुर में कई संपत्तियां खरीदी गईं.

    एटीएस की जांच में पता चला कि नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर 8 बैंक खाते खोले गए थे. इनमें 5 करोड़ से ज्यादा की रकम संदिग्ध स्रोतों से आई थी. वहीं, नवीन वोहरा उर्फ जमालुद्दीन के खातों में विदेश से 34 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए. आरोप है कि यह सारा लेन-देन धर्मांतरण से जुड़े कामों में लगाया गया. साथ ही पुणे, उतरौला, लखनऊ और अन्य जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदी गई. बीते मंगलवार को बलरामपुर वाली कोठी पर बुलडोजर एक्शन हुआ. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Milo Manheim and Chandler Kinney Reunite With ‘DWTS’ Alums at ‘Zombies 4’ Premiere (PHOTOS)

    The Zombies 4 cast were surrounded by several familiar faces at the movie’s...

    Here’s How Ice Cube Reacted to Selena Gomez Calling Him Her Childhood Crush

    Ice Cube has reacted to Selena Gomez naming him as her childhood celebrity...

    Op Sindoor marks new era in India’s military doctrine: US warfare expert John Spencer

    John Spencer, Executive Director of the Urban Warfare Institute and a globally recognised...

    More like this

    Milo Manheim and Chandler Kinney Reunite With ‘DWTS’ Alums at ‘Zombies 4’ Premiere (PHOTOS)

    The Zombies 4 cast were surrounded by several familiar faces at the movie’s...

    Here’s How Ice Cube Reacted to Selena Gomez Calling Him Her Childhood Crush

    Ice Cube has reacted to Selena Gomez naming him as her childhood celebrity...