More
    HomeHomeचूरू: जगुआर प्लेन क्रैश में दोनों पायलट ने गंवाई जान, एयरफोर्स ने...

    चूरू: जगुआर प्लेन क्रैश में दोनों पायलट ने गंवाई जान, एयरफोर्स ने दिए हादसे की जांच के आदेश

    Published on

    spot_img


    राजस्थान के चूरू ज़िले में इंडियन एयरफोर्स का जगुआर ट्रेनर विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर भारतीय वायुसेना ने गहरा दुख जताया है. साथ ही हादसे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (आंतरिक जांच) के आदेश दे दिए गए हैं. ये जांच इस बात की विस्तृत समीक्षा करेगी कि विमान दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ.

    भारतीय वायुसेना ने X पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि वह इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है. वायुसेना ने कहा कि हम बहादुर पायलटों की शहादत को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.

    जोरदार धमाके के बाद उठी आग की लपटें

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्लेन का मलबा एक खेत में मिला है, साथ ही मानव अंग भी बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिले हैं. हादसे के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक जोरदार धमाका सुनाई दिया, इसके बाद धुआं और आग की लपटें उठती देखीं. ग्रामीणों ने खेतों में लगी आग को बुझाने की कोशिश भी की.

    दोपहर 1:25 बजे हुआ हादसा

    स्थानीय पुलिस अधिकारी कमलेश ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1:25 बजे गिरा. हादसे के बाद जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. साथ ही सेना की राहत और जांच टीम के भी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, भारतीय वायुसेना ने कहा कि हादसे के वक्त विमान ट्रेनिंग पर था. 

    5 महीने में तीसरा हादसा

    बता दें कि पिछले 5 महीने में तीसरी बार जगुआर प्लेन दुर्घटना का शिकार हुआ है. इससे पहले 7 मार्च को अंबाला में और 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में जगुआर ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. अंबाला में पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा था, लेकिन जामनगर हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी.

    सीएम भजनलाल ने जताया दुख

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. घटना के तुरंत बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत-बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति दें.

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    Cozy Earth’s Oprah Winfrey-Approved Pajamas Get a Rare 65 Percent Price Drop

    If you purchase an independently reviewed product or service through a link on...

    ‘पुल टूटा तो गाड़ी से कूद गए, पिकअप नदी में गिर गई…’, वडोदरा हादसे में बचे ड्राइवर ने बयां किया खौफनाक मंजर

    गुजरात में वडोदरा और आनंद को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के टूटने से...

    Milo Manheim and Chandler Kinney Reunite With ‘DWTS’ Alums at ‘Zombies 4’ Premiere (PHOTOS)

    The Zombies 4 cast were surrounded by several familiar faces at the movie’s...

    More like this

    Cozy Earth’s Oprah Winfrey-Approved Pajamas Get a Rare 65 Percent Price Drop

    If you purchase an independently reviewed product or service through a link on...

    ‘पुल टूटा तो गाड़ी से कूद गए, पिकअप नदी में गिर गई…’, वडोदरा हादसे में बचे ड्राइवर ने बयां किया खौफनाक मंजर

    गुजरात में वडोदरा और आनंद को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के टूटने से...