तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है. लीड्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन में कमाल कर दिया और जीत हासिल की. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ‘क्रिकेट के मक्का’ लॉर्ड्स में 10 जुलाई से है. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस जीत के बाद उत्साह से भरी है. लेकिन इस महाजीत के बाद भी टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन सवालों में हैं. अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो इन कमियों को जल्द से जल्द दूर करना होगा…
पहले बात करुण नायर की…
आईपीएल 2025 और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद करुण नायर की टीम इंडिया में 8 साल बाद वापसी हुई. लेकिन लीड्स में खेले गए पहले मैच की पहली पारी में करुण नायर खाता भी नहीं खोल सके. वहीं, दूसरी पारी में भी नायर फ्लॉप रहे और केवल उनके बल्ले से 20 रन ही आए. दूसरे टेस्ट में भी नायर फ्लॉप ही रहे और दोनों पारियों में उनके बल्ले से 31 और 26 रन ही आए. यानी अबतक करुण नायर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी बहुत साधारण…
टीम इंडिया के लिए दूसरी सबसे बड़ी टेंशन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी है. अबतक खेले गए दोनों टेस्ट मैच में कृष्णा ने बहुत ही साधारण गेंदबाजी की है. वो बिलकुल प्रभावहीन नजर आए हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में प्रसिद्ध ने 20 ओवर गेंदबाजी की और 128 रन दे दिए. हालांकि, उन्हें तीन सफलता मिली. लेकिन दूसरी पारी में 24 ओवर में 104 रन देकर वो सिर्फ एक ही विकेट चटका सके.
दूसरे टेस्ट की बात करें तो प्रसिद्ध ने पहली पारी में 13 ओवर फेंके लेकिन 72 रन देने के बाद भी विकेट नहीं चटका सके. वहीं, दूसरी पारी में भी प्रसिद्ध कृष्णा ने 14 ओवर फेंके और केवल 1 विकेट चटका सके. ऐसा तब था जब आकाशदीप और सिराज अपनी रफ्तार से कहर बरपा रहे थे.
यह भी पढ़ें: सचिन-कोहली नहीं… ये 10 भारतीय क्रिकेटर जड़ चुके लॉर्ड्स में शतक, लिस्ट में एक गेंदबाज का भी नाम
नीतीश रेड्डी का प्रयोग रहा फेल…
पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में नीतीश रेड्डी की एंट्री हुई थी. लेकिन गिल-गंभीर का ये प्रयोग पूरी तरह से फेल रहा. रेड्डी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में केवल एक रन बना सके. वहीं, दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से केवल एक रन ही आए. गेंदबाजी में भी वो प्रभावहीन रहे. उन्होंने कुल 6 ओवर की गेंदबाजी की और विकेट नहीं चटका सके.
ऐसे में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है और सीरीज में 2-1 से बढ़त बनानी है तो इन कमियों को भी दूर करना होगा और जीत हासिल करनी होगी.
—- समाप्त —-