More
    HomeHome'आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं...', ब्राजील में PM...

    ‘आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं…’, ब्राजील में PM मोदी का सख्त संदेश

    Published on

    spot_img


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के बीच मंगलवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में भारत और ब्राज़ील ने अगले पांच वर्षों में आपसी व्यापार को लगभग दोगुना कर 20 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया. दोनों देशों ने ऊर्जा, कृषि, डिजिटल तकनीक और आतंकवाद से लड़ाई जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए छह समझौते भी किए.

    प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के बाद कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी सोच एक जैसी है. जीरो टॉलरेंस और जीरो डबल स्टैंडर्ड. हम स्पष्ट हैं कि आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और ब्राज़ील दोनों ही आतंकवाद और उसे समर्थन देने वालों का कड़ा विरोध करते हैं.

    व्यापार बढ़ाने पर बनी सहमति

    मोदी ने बताया कि इस समय भारत-ब्राज़ील का आपसी व्यापार लगभग 13 अरब डॉलर है, जिसे अगले पांच सालों में 20 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. पीएम मोदी ने बताया कि आज की बातचीत में हमने हर क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की. दोनों देशों की प्राथमिकताएं स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण हैं. आज जो समझौता हुआ है वह हमारे हरित (ग्रीन) लक्ष्यों को नई दिशा और गति देगा.

    रक्षा क्षेत्र में बढ़ता विश्वास

    भारत और ब्राज़ील के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ रहा है, जिसे जनरल मोदी ने आपसी विश्वास का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि दोनों देश रक्षा उत्पादन उद्योगों को जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. भारत ब्राज़ील को UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) को अपनाने में मदद कर रहा है. डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पेस टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सुपरकंप्यूटर जैसे क्षेत्रों में हमारा सहयोग बढ़ रहा है.

    कृषि, आयुर्वेद और स्वास्थ्य में नई साझेदारी

    दोनों देशों ने कृषि अनुसंधान, फूड प्रोसेसिंग और आयुर्वेद को लेकर सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जताई है. पीएम मोदी ने बताया कि अब हम कृषि अनुसंधान और पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में भी साथ मिलकर काम करेंगे. भारत और ब्राज़ील दोनों बड़े लोकतांत्रिक देश हैं और इनका सहयोग ग्लोबल साउथ (विकासशील देशों) के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए अहम है. आज जब दुनिया अनिश्चितता और तनाव के दौर से गुजर रही है, तो हमारा साझेदार बनना स्थिरता और संतुलन का प्रतीक है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Ralph Lauren Spring 2026: Red, White and Ralph

    There was a very specific mood at Ralph Lauren this season, one rooted...

    420 kg of banned sedative chloral hydrate seized in Maharashtra, 3 arrested

    The Narcotics Control Bureau (NCB) has seized 420 kg of chloral hydrate, a...

    Dame Dash Calls Out Cam’ron for Joining 50 Cent for ‘Paid in Full’ Series: ’50 Is Now Your New Boss’

    Dame Dash has responded to the news of 50 Cent and Cam’ron teaming...

    More like this

    Ralph Lauren Spring 2026: Red, White and Ralph

    There was a very specific mood at Ralph Lauren this season, one rooted...

    420 kg of banned sedative chloral hydrate seized in Maharashtra, 3 arrested

    The Narcotics Control Bureau (NCB) has seized 420 kg of chloral hydrate, a...