More
    HomeHomeS-400 ने फुस्स किए PAK के हवाई हमले, भारत को नहीं हुआ...

    S-400 ने फुस्स किए PAK के हवाई हमले, भारत को नहीं हुआ कोई नुकसान… रक्षा मंत्रालय ने ​की पुष्टि

    Published on

    spot_img


    जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान के कई मिसाइल और ड्रोन हमलों को विफल करने के बाद भारत ने गुरुवार देर रात जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्लामाबाद के साथ-साथ लाहौर, सियालकोट और कराची पर हमला किया. इन तीन भारतीय राज्यों के कई शहरों पर पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के किए गए असफल मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद, जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर, जम्मू और राजौरी, पंजाब में अमृतसर, पठानकोट और जालंधर, राजस्थान में जोधपुर और जैसलमेर, गुजरात में भुज और सीमा से लगे अन्य प्रमुख शहरों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया.

    भारत के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को आज जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा निशाना बनाया गया. स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOPs) के अनुरूप काइनेटिक और नॉन-काइनेटिंग क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तुरंत बेअसर कर दिया गया. इन हमलों में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने तथा अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.’

    यह भी पढ़ें: आकाश से शिल्का तक… भारत के वो हथियार जिन्होंने हवा में ही धुआं-धुआं कर दीं PAK की मिसाइलें

    भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने गुरुवार शाम को सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया के आसमान में 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बाद भारत ने जबावी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था, जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में स्थित जैश, लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन के 9 आतंकी शिविरों को एयर स्ट्राइक में तबाह कर दिया था. इससे ​बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की. 

    भारतीय वायुसेना ने सीमावर्ती राज्यों में रूस से खरीदे गए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया, जिसका नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान की ओर से दागी गईं मिसाइलें और ड्रोन हवा में ही नष्ट हो गए. रक्षा सूत्रों ने कहा, ‘हमें पाकिस्तान की ओर से इसकी ओर से इन प्रयासों को तरह के हमले किए जाने की पहले से ही आशंका थी. हम पाकिस्तानी हवाई हमलों को विफल करने के लिए पूरी तरह तैयार थे. अब तक, आठ प्रोजेक्टाइल, जिनमें से ज़्यादातर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें हैं, को हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है.’ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जमीनी गश्त तेज कर दी है और एंटी ड्रोन सिस्टम भी सक्रिय हैं.’

    यह भी पढ़ें: जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर और पोखरण… हर जगह PAK की मिसाइलें और ड्रोन चकनाचूर, भारत का हमला भरपूर

    राजस्थान में भारत और पाकिस्तान के बीच संपूर्ण 1,070 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है तथा राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बीकानेर, किशनगढ़ (अजमेर) और जोधपुर हवाई अड्डों से सभी फ्लाइट ऑपरेशन 10 मई तक निलंबित कर दिया गया है. जयपुर हवाई अड्डे ने गुरुवार को चार उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि इंडिगो एयरलाइंस ने भी इसी तारीख तक अपनी बीकानेर की उड़ानें निलंबित कर दी हैं.



    Source link

    Latest articles

    Drone stocks light up Dalal Street, rally up to 17% amid Indo-Pak tensions

    India’s growing reliance on unmanned warfare in its escalating conflict with Pakistan has...

    Abdul Rauf Azhar, IC-814 hijacking mastermind, killed in Op Sindoor: BJP

    The Bharatiya Janata Party (BJP) on Thursday put out a post saying the...

    EXCLUSIVE: Kourtney Kardashian Barker’s Lemme Enters Sexual Wellness With Its Latest Product Lemme Play

    Lemme is jumping on the sexual wellness train.  On Friday, Kourtney Kardashian Barker’s supplement...

    More like this

    Drone stocks light up Dalal Street, rally up to 17% amid Indo-Pak tensions

    India’s growing reliance on unmanned warfare in its escalating conflict with Pakistan has...

    Abdul Rauf Azhar, IC-814 hijacking mastermind, killed in Op Sindoor: BJP

    The Bharatiya Janata Party (BJP) on Thursday put out a post saying the...