More
    HomeHomeकैमरे पर चकाचौंध, हकीकत में कीचड़... पंचायत सीरीज के 'फुलेरा' से ग्राउंड...

    कैमरे पर चकाचौंध, हकीकत में कीचड़… पंचायत सीरीज के ‘फुलेरा’ से ग्राउंड रिपोर्ट, गांव वालों को इस बात का मलाल

    Published on

    spot_img


    टीवीएफ (The Viral Fever) की सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन ओटीटी प्लेटफार्म ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज हो चुका है. इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. वेब सीरीज में जिस फुलेरा गांव की कहानी दिखाई गई है, दरअसल वह मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित महोड़िया गांव है. पंचायत वेब सीरीज के अब तक रिलीज हुए चारों सीजन की शूटिंग मध्य प्रदेश के इसी महोड़िया गांव में हुई है. हालांकि, वेब सीरीज में इसे यूपी के बलिया जिले के फुलेरा गांव के रूप में दर्शाया गया है. 

    पंचायत में दिखाए गए फुलेरा गांव (महोड़िया) के हाल मानसून की बारिश के बाद बेहाल हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स के रूप में महोड़िया गांव की तस्वीरें वायरल हो रही हैं,​ जिनमें पंचायत भवन का एरिया कीचड़ में तब्दील नजर आ रहा है. मीम्स में बारिश के पहले और बारिश के बाद की तस्वीरें शेयर करके बृज भूषण दुबे और भूषण शर्मा के प्रधानी की तुलना की जा रही है. मीम्स के मुताबिक बृज भूषण दुबे के कार्यकाल में फुलेरा गांव चकाचक था, भूषण के प्रधान बनने के बाद हाल बेहाल हो गए हैं.

    यह भी पढ़ें: ‘पंचायत की रिंकी’ ने किया KISS करने से इनकार, ‘सचिव जी’ बोले- उनकी सहमति थी जरूरी…

    फुलेरा गांव का पंचायत भवन कीचड़ से घिरा

    सोशल मीडिया पर लगातार वायरल इन मीम्स को लेकर आज तक के संवाददाता नवेद जाफरी ने महोड़िया गांव में जाकर ग्राउंड रिपोर्ट किया. रील लाइफ में कैमरे पर तो इस गांव में विकास दिखता है, लेकिन रियल लाइफ में कीचड़ नजर आया. बारिश का मौसम चल रहा है और फुलेरा (महोड़िया) गांव के पंचायत भवन का पूरा एरिया कीचड़ में तब्दील है. टंकी के नीचे घास और झाड़ियां उगी नजर आईं, जहां सफाई का काम भूषण और उसके समर्थकों ने बृज भूषण दुबे के खेमे से हथिया लिया था. 

    महोड़िया गांव के इसी पंचायत भवन में वेब सीरीज ‘पंचायत’ के सचिव जी रहते हैं. (Aaj Tak Photo)

    महोड़िया के लोगों का कहना है कि उनके गांव में शूट हुई वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने तो खूब नाम कमाया, लेकिन गांव का कोई विकास पंचायत वेब सीरीज की टीम ने नहीं की है. गांव में जो भी विकास किया जा रहा है, वह असली पंचायत और प्रधान करा रहे हैं. वेब सीरीज की शूटिंग का इसमें कोई भूमिका नहीं है. 

    यह भी पढ़ें: पत्नी-बच्चे छोड़ मुंबई आया था ‘पंचायत का माधव’, सालों बाद मिली सक्सेस, बोला- गम रहेगा…

    गांव में तीन महीने चली पंचायत-4 की शूटिंग

    पंचायत वेब सीरीज से जुड़े एक्टर और क्रू शूटिंग के लिए तीन महीने तक इस गांव में रुकी थी. महोड़िया के पंचायत भवन और पूर्व सरपंच के निवास (वेब सीरीज में मंजू देवी और बृज भूषण दुबे का घर) के साथ ही गांव के कई स्थानों पर दृश्य शूट किए गए हैं. पंचायत वेब सीरीज में कलाकार जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (बृज भूषण दुबे), फैसल मलिक (प्रह्लाद चा), चंदन रॉय (सहायक सचिव विकास), संविका (रिंकी), दुर्गेश कुमार (भूषण), सुनीता राजवार (क्रांति देवी), पंकज झा (विधायक चंद्रभूषण सिंह), अशोक पाठक (बिनोद) और बिल्लू कुमार (माधव) मुख्य ​भूमिकाओं में हैं.

    Panchayat Web Series
    महोड़िया गांव में यह वही पानी की टंकी है जिस पर चढ़कर सचिव जी और रिंकी चाय की चुस्की का लुत्फ उठाते हैं. (Aaj Tak Photo)

    गांव का असली नाम नहीं दिखाने का मलाल

    पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह सिसोदिया ने आज तक से बातचीत में कहा कि पंचायत वेब सीरीज में फुलेरा गांव दिखाया गया है. गांव का असली नाम नहीं दिखाए जाने का मलाल है. वेब सीरीज में गांव का नाम महोड़िया ही दिखाया जाना चाहिए था. पंचायत के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे सीजन को यहीं शूट किया गया है, जिसको सफलता मिली है. इस वेब सीरीज के 7 पार्ट शूट किए जाएंगे. अब जो पार्ट शूट होगा, तो हम वेब सीरीज निर्माताओं से मांग उठाएंगे कि वे महारे गांव मोहड़िया का नाम जरूर दिखाएं.

    यह भी पढ़ें: Panchayat season 5: पंचायत 4 की सफलता के बीच सीजन 5 की रिलीज डेट हुई कंफर्म, जानें अपडेट

    लोग दूर-दूर से देखने आते हैं महोड़िया गांव

    लाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि ‘पंचायत’ की शूटिंग से गांव को एक अलग पहचान मिली है. दूर-दूर से लोग गांव देखने के लिए यहां पर आते हैं. हमारा गांव देशभर में मशहूर हो गया है. सरकार को महोड़िया को एक ‘मॉडल विलेज’ के रूप में विकसित करना चाहिए. शूटिंग के दौरान ग्रामीणों के द्वारा पूरा सहयोग किया जाता है. वेब सीरीज के निर्माता ग्रामीणों को भी शूटिंग में शामिल कर लेते हैं. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Spiritbox to Embark on Fall 2025 U.S. Tour Following ‘Tsunami Sea’

    Spiritbox are gearing up to hit the road once again, announcing an extensive...

    The Daily SpoilerTV Community Open Discussion Thread – 9th July 2025

    Welcome to Today's Open Discussion Thread. You can talk about anything you like here,...

    Robert Wun Fall 2025 Couture Collection

    © 2025 Condé Nast. All rights reserved. Vogue may earn a portion of...

    More like this

    Spiritbox to Embark on Fall 2025 U.S. Tour Following ‘Tsunami Sea’

    Spiritbox are gearing up to hit the road once again, announcing an extensive...

    The Daily SpoilerTV Community Open Discussion Thread – 9th July 2025

    Welcome to Today's Open Discussion Thread. You can talk about anything you like here,...