More
    HomeHomeअमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 से ज्यादा लोगों...

    अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लापता… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Published on

    spot_img


    अमेरिका के टेक्सास में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने 100 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और कई अन्य लोग अभी-भी लापता हैं, जिसमें कैंप करने गईं बच्चियां भी शामिल हैं. प्रशासन बड़े स्तर पर लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. वहीं, कैरोलिन लेविट ने बताया कि इस हफ्ते के अंत में राष्ट्रपति ट्रंप बाढ़ प्रभावित इलाके का दौर कर सकते हैं. हालांकि, अभी ट्रंप के दौरे को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. 

    केर काउंटी के अधिकारियों के अनुसार, बुरी तरह प्रभावित केर काउंटी में जहां कैंप मिस्टिक और कई अन्य ग्रीष्मकालीन शिविर हैं, खोजकर्ताओं को 84 लोगों के शव मिले हैं, जिनमें 28 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, मध्य टेक्सास में अब तक मरने वालों की संख्या कम से कम 104 हो गई है.

    सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार आपातकालीन दल कई काउंटियों में लापता लोगों का पता लगाने और नुकसान का आकलन करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. अधिकारियों ने सोमवार को चेतावनी दी कि जैसे-जैसे ज्यादा इलाकों तक पहुंच बढ़ेगी और तलाशी अभियान जारी रहेगा, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

    ‘बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर सकते हैं ट्रंप’

    इसके इतर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि स्थानीय और संघीय मौसम सेवाओं ने बाढ़ से पहले केर काउंटी समुदाय को पर्याप्त चेतावनी दी थी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते के अंत में टेक्सास में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शुक्रवार को दौरे पर जा सकते हैं, लेकिन अभी तक इस बारे में अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. 

    उन्होंने कहा कि ये प्राकृतिक घटना है. ये प्रशासन की गलती नहीं है कि बाढ़ उस समय आई, लेकिन पहले से ही लगातार चेतावनियां दी गई थीं और फिर से राष्ट्रीय मौसम सेवा ने अपना काम किया.

    उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को ऑस्टिन-सैन एंटोनियो स्थित एनडब्ल्यूएस कार्यालय ने स्थानीय अधिकारियों के लिए ब्रीफिंग आयोजित की तथा दोपहर में बाढ़ की चेतावनी जारी की थी. इसके बाद 3 जुलाई की रात को तथा 4 जुलाई की सुबह के समय कई बार बाढ़ की चेतावनियां दी गईं, जिससे बाढ़ आने से तीन घंटे पहले का समय मिल गया.

    45 मिनट में 26 फीट बढ़ा जलस्तर

    बता दें कि शुक्रवार तड़के भारी बारिश के कारण ग्वाडालूप नदी का जलस्तर केवल 45 मिनट में 26 फीट (लगभग 8 मीटर) तक बढ़ गया, जिससे टेक्सास हिल कंट्री क्षेत्र में भारी तबाही मच गई. 

    स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, कर्र काउंटी में कम से कम 68 लोग मारे गए, जिनमें 28 बच्चे शामिल हैं। अन्य काउंटियों, जैसे ट्रैविस, बर्नेट, केंडल, विलियमसन और टॉम ग्रीन में भी मौतें दर्ज की गईं, जिससे कुल मृतकों की संख्या 100 से अधिक हो गई.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Skincare in your teens, 20s, and 30s: What your face really needs now

    Skincare is more than a trend—it's an evolving self-care ritual rooted in centuries...

    Danny L Harle Teams Up With PinkPantheress for New Song “Starlight”

    Danny L Harle has tapped PinkPantheress for a new song. “Starlight” is the...

    CBI busts international cyber fraud syndicate targeting UK and Australia, arrests key operative in Noida | India News – Times of India

    LUCKNOW: In a breakthrough under Operation Chakra-V, the Central Bureau of...

    More like this

    Skincare in your teens, 20s, and 30s: What your face really needs now

    Skincare is more than a trend—it's an evolving self-care ritual rooted in centuries...

    Danny L Harle Teams Up With PinkPantheress for New Song “Starlight”

    Danny L Harle has tapped PinkPantheress for a new song. “Starlight” is the...