More
    HomeHomeभारत-PAK तनाव के चलते स्थगित हो सकता है IPL, धर्मशाला में चल...

    भारत-PAK तनाव के चलते स्थगित हो सकता है IPL, धर्मशाला में चल रहा पंजाब और दिल्ली का मैच भी रद्द

    Published on

    spot_img


    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन को बीच में ही स्थगित किया जा सकता है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ये बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की बैठक इसे लेकर हुई है. शुक्रवार (9 मई) को बीसीसीआई आईपीएल 2025 पर कोई आखिरी निर्णय ले सकता है. बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजने की है. 

    भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते 8 मई (बुधवार) को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया. साथ ही धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम को खाली करा दिया गया. खिलाड़ियों को धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को प्राथमिकता के आधार पर लाने के लिए वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की है.

    यह भी पढ़ें: PAK अटैक के बीच रद्द हुआ पंजाब-दिल्ली का IPL मैच, धर्मशाला के स्टेडियम की सभी लाइट्स बुझाई गईं

    भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘सब कुछ ध्यान में रखते हुए हमने यह मैच रद्द करने का फैसला किया है. अभी हालात ठीक नहीं हैं, इसीलिए हमने 8 मई का मैच रद्द किया है. पड़ोसी देश हालात को खराब करने की कोशिश कर रहा है. खिलाड़ियों, दर्शकों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हम वह सब करेंगे जो राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में होगा. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसके अनुसार ही फैसला लेंगे.’

    जम्मू और पंजाब में कई स्थानों पर पाकिस्तानी अटैक को भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और राजस्थान के जैसलमेर में ड्रोन हमलों को भी नाकाम कर दिया गया. साथ ही अखनूर में एक ड्रोन को मार गिराया गया.



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Lainey Wilson & Ella Langley Win Big at 2025 ACM Awards

    Lainey Wilson and Ella Langley were the big winners at the 2025 ACM...

    Fifty Shades, House of Cards director James Foley dies of brain cancer at 71

    James Foley, American director known for the 'Fifty Shades' films, Netflix's 'House of...