More
    HomeHomeकैश कांड: जस्टिस वर्मा का इस्तीफे से इनकार, CJI ने राष्ट्रपति और...

    कैश कांड: जस्टिस वर्मा का इस्तीफे से इनकार, CJI ने राष्ट्रपति और PM को भेजी रिपोर्ट, महाभियोग चलाने की तैयारी?

    Published on

    spot_img


    चीफ जस्टिस (CJI) संजीव खन्ना ने जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित सरकारी आवास से कैश मिलने के मामले में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को एक गंभीर पत्र लिखा है. पत्र के साथ दिल्ली हाईकोर्ट के तत्कालीन और इलाहाबाद हाईकोर्ट के वर्तमान जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही तीन-सदस्यीय समिति की रिपोर्ट और न्यायमूर्ति वर्मा की प्रतिक्रिया को संलग्न किया गया है. यह पत्र ‘इन-हाउस प्रोसीजर’ के अंतर्गत भेजा गया है. 

    सूत्रों के अनुसार, समिति की रिपोर्ट के आधार पर CJI ने न्यायमूर्ति वर्मा को इस्तीफा देने या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने का सुझाव दिया था. लेकिन न्यायमूर्ति वर्मा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया और पद पर बने रहने का फैसला किया, जिससे मामला और गंभीर हो गया. नियुक्त समिति द्वारा नकदी बरामदगी मामले में जस्टिस वर्मा पर अभियोग लगाया गया है. 

    जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलाने की सिफारिश?

    ऐसा माना जा रहा है कि चीफ जस्टिस ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलाने की सिफारिश केंद्र से की है. प्रक्रिया के मद्देनजर न्यायाधीश को इस्तीफा देने की सलाह का पालन न किए जाने पर मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को महाभियोग चलाने के लिए पत्र लिखते हैं.

    अब कार्यपालिका और संसद न्यायमूर्ति वर्मा के महाभियोग पर फैसला करेगी. यदि केंद्र सरकार चाहती है, तो वह न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कर सकती है, जो एक संवैधानिक प्रक्रिया है और इसके लिए संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत आवश्यक होता है.

    समिति की जांच में कैश मिलने की पुष्टि

    न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शीर्ष न्यायालय ने एक बयान में कहा, “भारत के मुख्य न्यायाधीश ने आंतरिक प्रक्रिया के तहत भारत के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर तीन सदस्यीय समिति की 3 मई की रिपोर्ट और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से प्राप्त 6 मई के पत्र/प्रतिक्रिया की प्रति संलग्न की है.” 

    सूत्रों ने पहले बताया था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल ने अपनी जांच रिपोर्ट में न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ नकदी खोज के आरोपों की पुष्टि की है. तीन सदस्यीय पैनल में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी एस संधावालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अनु शिवरामन शामिल थे. रिपोर्ट को 3 मई को अंतिम रूप दिया गया था. 

    जांच समिति ने 50 से अधिक लोगों से बयान किए दर्ज

    जांच समिति ने सबूत का विश्लेषण किया और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख सहित 50 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए, जो 14 मार्च को रात करीब 11.35 बजे न्यायमूर्ति वर्मा के लुटियंस दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास में आग लगने की घटना के पहले प्रतिक्रियादाताओं में से थे. वहीं न्यायमूर्ति वर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल को दिए गए अपने जवाब में आरोपों का बार-बार खंडन किया.

    क्या है इन-हाउस प्रोसीजर

    बता दें  कि इन-हाउस प्रोसीजर उच्च न्यायपालिका में अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई एक आंतरिक प्रक्रिया है, जिसकी स्थापना सुप्रीम कोर्ट ने C. रविचंद्रन अय्यर बनाम न्यायमूर्ति ए.एम. भट्टाचार्य (1995) और ADJ ‘X’ बनाम रजिस्ट्रार जनरल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (2015) जैसे मामलों में की थी.

    1997 में एक समिति ने इन-हाउस प्रोसीजर की रूपरेखा तैयार की, जिसे 1999 में सुप्रीम कोर्ट की पूर्ण पीठ ने संशोधित रूप में स्वीकार कर लिया. इस प्रक्रिया के तहत सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों की एक समिति आरोपों की जांच करती है और उसके अनुसार रिपोर्ट देती है.



    Source link

    Latest articles

    Country star Cody Johnson announces Baby No. 3 at 2025 ACM Awards

    Country music sensation Cody Johnson shared joyful news during the 2025 Academy of...

    Chris Stapleton & Carly Pearce On Their Dream Collaboration, Working With Chris Stapleton’s Wife Morgan Stapleton & More | ACM Awards 2025

    Chris Stapleton and Carly Pearce caught up with Billboard’s Lyndsey Havens & Tetris...

    ‘भारत एकजुट, मकसद में अडिग, असली ताकत देखे दुनिया…’, उद्योगपतियों ने सेना और PM मोदी की सराहना की

    भारत-पाकिस्तान के बीच गुरुवार को तनाव और बढ़ गए. पाकिस्तान की तरफ से...

    More like this

    Country star Cody Johnson announces Baby No. 3 at 2025 ACM Awards

    Country music sensation Cody Johnson shared joyful news during the 2025 Academy of...

    Chris Stapleton & Carly Pearce On Their Dream Collaboration, Working With Chris Stapleton’s Wife Morgan Stapleton & More | ACM Awards 2025

    Chris Stapleton and Carly Pearce caught up with Billboard’s Lyndsey Havens & Tetris...