फिल्मी लवर्स के लिए इन दिनों थिएटर्स में कुछ बेहद कमाल की फिल्में लगी हैं. आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ पिछले दो हफ्ते से अपना जादू बिखेर रही है. वहीं हॉलीवुड की ‘एफ1: द मूवी’ भी अपनी बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी और थ्रिल से लोगों का दिल जीत रही है. इन दोनों फिल्मों के बीच अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ भी रिलीज हुई जिसकी रिलेटेबल कहानी ऑडियंस को पसंद आ रही है.
दूसरे दिन अच्छा रहा ‘मेट्रो इन दिनों’ का कलेक्शन
फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ओपनिंग की थी. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर नेट 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसे हर तरफ से अच्छे रिव्यूज ही मिल रहे थे जिससे अंदाजा लगाया गया कि फिल्म की कमाई में शनिवार यानी दूसरे दिन इजाफा देखा जा सकता है. अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आया है. ‘मेट्रो इन दिनों’ की कमाई में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा सुधार दिखा है.
फिल्म ने शनिवार के दिन 6 करोड़ का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है जिसके बाद इसकी दो दिन की कमाई 9.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. फिल्म की ऑक्यूपेंसी में भी बड़ा फर्क नजर आया. जहां थिएटर्स में शुक्रवार को सिर्फ 17.99% ऑक्यूपेंसी दर्ज हुई थी. वहीं शनिवार को ये बढ़कर 32.20% पहुंची. ‘मेट्रो इन दिनों’ ने थिएटर्स में एक मुश्किल कॉम्पिटीशन के बावजूद अच्छी कमाई कर डाली है. अब देखना होगा कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में कुल कितनी कमाई कर पाती है.
‘एफ1’ ने भी दिखाया दम, ‘सितारे जमीन पर’ को दी टक्कर
हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की फिल्म ‘एफ1’ ने अपने दूसरे शनिवार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ग्रोथ दिखाई है. फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. ‘एफ1’ ने आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को भी अच्छी टक्कर दी है. अपने तीसरे हफ्ते में एंट्री ले चुकी ‘सितारे जमीन पर’ का कलेक्शन ‘एफ1’ के मुकाबले कमजोर दिखा. फिल्म ने तीसरे शनिवार 5.54 करोड़ रुपये कमाए.
हालांकि आमिर की फिल्म तीन हफ्तों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. अब बॉलीवुड की तरफ से अगली फिल्म विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ होगी जो 11 जुलाई को रिलीज होगी. देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या मेट्रो इन दिनों अपने अच्छे वर्ड ऑफ माउथ से बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर पाएगी या नहीं.
—- समाप्त —-