More
    HomeHome'कातिलों' के सुराग, वारदात वाली जगह से बुलेट... बिजनेसमैन गोपाल खेमका मर्डर...

    ‘कातिलों’ के सुराग, वारदात वाली जगह से बुलेट… बिजनेसमैन गोपाल खेमका मर्डर केस में पटना पुलिस ने क्या-क्या बताया?

    Published on

    spot_img


    बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की बीते शुक्रवार को पटना में उनके घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब शुक्रवार रात करीब 11.40 बजे गांधी मैदान इलाके में खेमका अपने घर के बाहर कार से उतर रहे थे. घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच पूरी करने का निर्देश दिया.

    एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक खेमका भारतीय जनता पार्टी (BJP) से भी जुड़े थे. इतने बड़े व्यापारी की घर के बाहर गोली मारकर हत्या किए जाने से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. क्योंकि परिजनों का आरोप है कि हत्याकांड के बाद मौके पर करीब एक घंटे देर से पुलिस पहुंची. डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि व्यवसायी की हत्या की चल रही जांच की निगरानी के लिए विशेष बल के अधिकारियों और जिला पुलिस के अधिकारियों वाली एक एसआईटी गठित की गई है.

    यह भी पढ़ें: पटना: व्यापारी गोपाल खेमका के मर्डर मामले में बेऊर जेल के अंदर छापेमारी, सम्राट चौधरी बोले- दोषियों को घर में घुसकर मारेंगे

    हत्याकांड के पीछे सामने आ रही है पुरानी रंजिश

    डीजीपी ने कहा कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस को मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं. घटना उस समय हुई जब वह बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे. जांच के आधार पर पुलिस को हत्यारे और उससे जुड़े लोगों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. खेमका के बेटे की भी 2018 में हाजीपुर में जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद गोपाल खेमका को सुरक्षा प्रदान की गई थी. अप्रैल 2024 में इसे वापस ले लिया गया और उसके बाद उन्होंने कभी सुरक्षा के लिए अनुरोध नहीं किया.

    शुक्रवार की घटना के बाद पुलिस ने उनके दूसरे बेटे, जो पेशे से डॉक्टर हैं और परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की है. पुलिस ने पटना की बेउर जेल में तलाशी ली और कथित तौर पर घटना के सिलसिले में कुछ कैदियों से पूछताछ की. शनिवार शाम को पटना पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने तीन मोबाइल फोन (सिम कार्ड के साथ), एक डेटा केबल और एक कागज का टुकड़ा बरामद किया, जिस पर कई मोबाइल नंबर लिखे हुए थे.

    घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष आशीष शंकर ने कहा कि यह घटना गंभीर चिंता का विषय है. यह राज्य की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है. गोलीबारी गांधी मैदान थाने से चंद मीटर की दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस को मौके पर पहुंचने में कई घंटे लग गए.
     
    चिराग पासवान ने की घटना की निंदा

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने घटना को बेहद निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि स घटना ने निश्चित रूप से राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति के सामने सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. सरकार को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और जो लोग इस घटना के पीछे हैं, उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए. सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटना न हो. पुलिस स्टेशन से चंद मीटर की दूरी पर यह घटना कैसे हुई? इसकी जांच होनी चाहिए.

    यह भी पढ़ें: हेलमेट लगाकर खड़ा था बदमाश, कार से उतरते ही मार दी गोली… पटना में बिजनेसमैन हत्याकांड का सामने आया CCTV

    घटना पर उपमुख्यमंत्री ने कही ये बात

    घटना के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने व्यवसायी के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हत्या नहीं है, बल्कि कानून-व्यवस्था को चुनौती देने का प्रयास है. दुख की इस घड़ी में हम सभी परिवार के साथ खड़े हैं. इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जरूरत पड़ने पर मुठभेड़ भी की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

    परिजनों ने लगाया पुलिस के देरी से पहुंचने का आरोप

    खेमका के कुछ रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी घटना के करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे. हालांकि, बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने इस आरोप से इनकार किया है. कुमार ने कहा, “पुलिस कार्रवाई में देरी का कोई सवाल ही नहीं उठता. दरअसल परिजनों इसलिए सवाल उठा रहे हैं कि घटना की जानकारी शनिवार रात करीब 12.30 बजे पुलिस तक पहुंची.

    जबकि शुक्रवार रात 11.40 बजे गोली चलने के बाद परिजन खेमका को कंकड़बाग इलाके के एक निजी अस्पताल ले गए, जिसमें करीब 30-35 मिनट लग गए. अस्पताल के अधिकारियों ने ही पुलिस को सूचना दी. वरिष्ठ अधिकारी रात करीब 12.40 बजे घटनास्थल पर पहुंचे.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ‘अगर आप किसी ग्रुप का हिस्सा हैं…’, बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बोले एक्टर अली फजल

    बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस लंबे समय से चली आ रही है. फिल्मी...

    Team Uddhav taunts Raj Thackeray day after reunion rally: Had tea with Amit Shah

    A day after Uddhav Thackeray and Raj Thackeray shared the stage in a...

    From Sex Clubs to Castles, Latex to Upcycling, Berlin Fashion Week Had Something for Everyone

    BERLIN — There was something for everyone at this season’s four-day iteration of...

    ‘Worrying disappearance’: 18-year-old French national missing in Iran; 20 Europeans under detention in country – Times of India

    An 18-year-old Frenchman, who also holds German citizenship, has gone missing...

    More like this

    ‘अगर आप किसी ग्रुप का हिस्सा हैं…’, बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बोले एक्टर अली फजल

    बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस लंबे समय से चली आ रही है. फिल्मी...

    Team Uddhav taunts Raj Thackeray day after reunion rally: Had tea with Amit Shah

    A day after Uddhav Thackeray and Raj Thackeray shared the stage in a...

    From Sex Clubs to Castles, Latex to Upcycling, Berlin Fashion Week Had Something for Everyone

    BERLIN — There was something for everyone at this season’s four-day iteration of...