More
    HomeHomeBRICS समिट: ब्राजील में भी 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज, ऐसे हुआ PM...

    BRICS समिट: ब्राजील में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज, ऐसे हुआ PM मोदी का ग्रैंड वेलकम… VIDEO

    Published on

    spot_img


    PM Narendra Modi in Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई के बीच पांच देशों के दौरे पर हैं. अब वह अर्जेंटीना से ब्राजील पहुंच गए हैं. पांच देशों की यात्रा में ब्राजील चौथा देश है. ब्राजील के प्रमुख शहर रियो डी जेनेरो में वह ब्रिक्स के 17वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के साथ राजकीय यात्रा करने के लिए राजधानी ब्रासीलिया जाएंगे. 

    ब्राजील में भारतीय प्रवासियों ने किया स्वागत

    रियो डी जेनेरो पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए ब्राजील ने विशेष इंतज़ाम किए थे. होटल नासिनॉल में भारतीय प्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. ऑपरेशन सिंदूर को दर्शाने वाला विशेष प्रस्तुति दी गई. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गीत ‘सौगंध मेरी मिट्टी की देश नहीं झुकने दूंगा’ चलाए गए और कुछ लोग नृत्य करते नज़र आए. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख प्रधानमंत्री मोदी मुस्कराते दिखे. 

    ख़ास बात ये रही है कि ये गीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की थी. यह फिल्म 2019 में आई थी और इसे ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित किया गया था. एक्टर विवेक ओबेरॉय ने फिल्म में प्रधानमंत्री का अभिनय किया था. 

    प्रधानमंत्री मोदी प्रस्तुति देखने के बाद धन्यवाद देते हुए (फोटो क्रेडिट – PIB)

     

    भारतीय समुदाय के लोगों ने क्या कहा?

    भारतीय समुदाय के लोगों से समाचार एजेंसी एएनआई ने बातचीत की है. इस दौरान लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. भारत में तो प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का मौका नहीं मिलता. लेकिन, रियो डी जेनेरो में यह संभव हो सका. एक व्यक्ति ने कहा, बीते 10 सालों में विकास की गति बढ़ गई है.

    ब्रिक्स बैठक बड़े महत्वपूर्ण समय पर हो रही है क्योंकि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के अंदर जहां बहुत सारी अनिश्चितताएं हैं उन अनिश्चितताओं के बीच में खासतौर पर जो विकासशील देश हैं, उनकी चिंताओं के उनके जो मु्द्दे हैं उनपर आगे किस तरीके से एक सामूहिक सहमति बनाई जा सकती है. चाहे भारत हो, चाहे ब्राज़ील हो, रूस हो, चीन हो या दक्षिण अफ्रीका हो, ये वो तमाम देश है जो अपने क्षेत्रीय ही तौर पर ही नहीं बल्कि ये विकासशील देशों के तौर पर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं, उनकी अगुवाई करते हैं. अपने-अपने उपमहाद्वीप इलाके के अंदर इनकी अपनी अहमियत है. इसके साथ-साथ ये सारे वो देश हैं जो की एक अगर आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो गोल्डन सिक्स ने ये कॉन्टैक्ट ये कॉन्सेप्ट दिया था ब्रिक्स का और उसके बाद ब्रिक्स का गठन किया गया था. ये आर्थिक धुरी जो है वो एक वैकल्पिक धुरी भी बनाते है तो से बड़ा महत्वपूर्ण है. 

    यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी रियो डी जेनेरियो पहुंचे, 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

    ब्रिक्स समिट में वैश्विक शांति, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, AI का जिम्मेदारी से इस्तेमाल, संस्थाओं की मजबूती और आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुटता जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इस समिट में इस बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे. 

    प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स में शामिल होने के अलावा ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जिसमें व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष तकनीक, स्वास्थ्य, कृषि जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जानी है.
     
    क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

    पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला किया गया था. इस हमले में कुल 26 लोगों की जान चली गई थी. आतंकियों ने लोगों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा था और फिर उन्हें गोली से उड़ा दिया था. आतंकियों के इस कायरने हरकत को जवाब देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान के सैन्य और आतंकियों ठिकानों को तबाह कर दिया था. 

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    India condemns Israeli airstrikes in Doha, urges peace efforts

    India on Tuesday expressed concern about Israeli airstrikes in Doha, the capital of...

    Big Ears 2026 Lineup: David Byrne, Robert Plant, Flying Lotus, and More

    Big Ears returns to downtown Knoxville, Tennessee from March 26-29. David Byrne, Robert...

    More like this

    India condemns Israeli airstrikes in Doha, urges peace efforts

    India on Tuesday expressed concern about Israeli airstrikes in Doha, the capital of...

    Big Ears 2026 Lineup: David Byrne, Robert Plant, Flying Lotus, and More

    Big Ears returns to downtown Knoxville, Tennessee from March 26-29. David Byrne, Robert...