More
    HomeHomeएलॉन मस्क ने किया नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान, बोले- लोगों...

    एलॉन मस्क ने किया नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान, बोले- लोगों को एक पार्टी सिस्टम से मिलेगी मुक्ति 

    Published on

    spot_img


    अमेरिका के 249वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहुचर्चित वन बिग ब्यूटीफुल कानून लागू कर दिया है. इसी बीच उनके पूर्व सहयोगी और उद्योगपति एलॉन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ के नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये पार्टी अमेरिका के लोगों को एक पार्टी सिस्टम से मुक्ति दिलाएगी. मस्क की इस घोषणा के बाद अमेरिका की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है.

    मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा एक्स पर की है. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में हाल ही में आयोजित एक सर्वेक्षण के रिजल्ट का हवाला देते हुए लिखा, ‘आज अमेरिका पार्टी का गठन आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए किया गया है.’

    उन्होंने दावा किया कि सर्वेक्षण में 2:1 के अनुपात में जनता ने एक नए राजनीतिक विकल्प की इच्छा जताई है. आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और अब ये राजनीतिक पार्टी आपके सामने है.

    क्यों किया पार्टी का गठन? 

    अपनी घोषणा में मस्क ने वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था की आलोचना करते हुए कहा, ‘जब बात बर्बादी और भ्रष्टाचार से हमारे देश को दिवालिया बनाने की आती है तो हम एक-पार्टी सिस्टम में जी रहे हैं, लोकतंत्र में नहीं.’ उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका पार्टी का गठन आपके खोए हुए स्वतंत्रता को वापस लाने के लिए किया गया है.

    मस्क ने 4 जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोल पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा- ‘स्वतंत्रता दिवस ये पूछने का सबसे सही वक्त है कि क्या आप दो-पार्टी (कुछ लोग इसे एक-पक्षीय कहते हैं) सिस्टम से स्वतंत्रता चाहते हैं! क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?’

    पोल में 65% से ज्यादा लोगों किया मस्क का समर्थन

    इस पोल में 65.4% लोगों ने ‘हां’ में वोट किया, जबकि 34.6% ने ‘ना’ कहा. मस्क ने इस मजबूत जनसमर्थन को पार्टी लॉन्च करने की प्रेरणा बताया और इसे दोनों प्रमुख दलों- रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक के प्रति जनता में बढ़ते असंतोष की प्रतिक्रिया के रूप में पेश किया.

    इससे पहले मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के बाद अमेरिका में तीसरी राजनीतिक पार्टी शुरू करने की संभावना का संकेत दिए थे, जिसमें कहा गया था- ‘एलॉन द्वारा तीसरी पार्टी शुरू करना टेस्ला और स्पेसएक्स की तरह है. सफलता की संभावना कम है, लेकिन अगर पार्टी सफल हुई तो खेल पूरी तरह से बदल जाएगा.’

    मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा ऐसे वक्त में की है, जब उन्होंने हाल ही में ट्रंप प्रशासन से दूरी बना ली और DOGE से भी बाहर हो गए हैं, जिससे उनके राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा जा रहा है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this

    GPT-5 is powerful but it is still missing something important, Sam Altman says

    OpenAI says it has taken a “significant step” towards the holy grail of...

    J&K: Terrorist hideout busted in Baramulla; cache of arms and ammunition seized | India News – Times of India

    NEW DELHI: Baramulla Police on Friday said it had busted a...

    Jelly Roll Announces Debut Australia & New Zealand Headline Tour Dates

    Just one week after announcing his debut Australian appearances, Jelly Roll has expanded...