समुद्र की गहराइयों में जिनका राज, वंदे मातरम् में देखें नौसेना के इन शूरवीरों की कहानी
भारतीय नौसेना के गोताखोर पानी के नीचे रहकर देश की रक्षा का दायित्व निभाते हैं. इनकी जिम्मेदारी में पानी के भीतर बचाव कार्य और उपकरणों का बचाव शामिल है. ये गोताखोर पानी के नीचे दुश्मन के इलाके में पहुंचने में भी मदद करते हैं. भारतीय नौसेना का डाइविंग स्कूल इन महायोद्धाओं को प्रशिक्षित करता है. यहाँ एक दिन से लेकर छत्तीस हफ्तों तक का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें बुनियादी से लेकर अति विशिष्ट गोताखोरों को तैयार किया जाता है. देखें वंदे मातरम्.