More
    HomeHomeदरभंगा: मुहर्रम के जुलूस में हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया...

    दरभंगा: मुहर्रम के जुलूस में हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, 1 की मौत, दर्जनभर झुलसे

    Published on

    spot_img


    जिले के तारडीह प्रखंड स्थित ककोढा गांव में मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जुलूस के दौरान ले जाया जा रहा झंडा अचानक ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे करंट फैल गया और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग झुलस गए.

    हादसे के बाद जुलूस में अफरा-तफरी मच गई. घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना की पुष्टि दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

    बिजली बंद नहीं करने की लापरवाही पर उठे सवाल
    मुहर्रम जैसे संवेदनशील आयोजन के दौरान बिजली आपूर्ति बंद क्यों नहीं की गई, इसकी जांच की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भी जवाबदेही तय की जाएगी.

    मौके पर प्रशासन और पुलिस की तैनाती
    घटना के बाद इलाके में स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है. प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थानीय लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है.

    कैसे हुआ हादसा
    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था, और मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी. इसी दौरान जुलूस में लगे एक बांस का सिरा ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से छू गया. उस वक्त तार में तेज करंट दौड़ रहा था.

    जैसे ही बांस तार से टकराया, चिंगारी निकलने लगी और बिजली का तार टूटकर सीधे भीड़ पर गिर पड़ा. इसी दौरान पास के ट्रांसफॉर्मर में भी आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया. करंट की चपेट में आने से दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए.

    तार गिरते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. कई घायल जमीन पर गिर पड़े और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोग घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में जुट गए.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Top 5 batters with most runs in a Test match

    Top batters with most runs in a Test match Source...

    Neeraj Chopra Classic: Top 5 moments

    Neeraj Chopra Classic Top moments Source link

    From the Archives: Kirsten Dunst as the Young Queen in Sofia Coppola’s Film Marie Antoinette

    “Teen Queen,” by Kennedy Fraser, was originally published in the September 2006 issue...

    More like this

    Top 5 batters with most runs in a Test match

    Top batters with most runs in a Test match Source...

    Neeraj Chopra Classic: Top 5 moments

    Neeraj Chopra Classic Top moments Source link