More
    HomeHomeUP: राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोग हाउस...

    UP: राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोग हाउस अरेस्ट, भारी फोर्स तैनात, मोहर्रम को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई

    Published on

    spot_img


    मोहर्रम के पर्व को लेकर प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र में प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को हाउस अरेस्ट कर दिया है. इसके साथ ही जिलेभर में 1000 से अधिक लोगों को पाबंद किया गया है.

    महल के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती
    हाउस अरेस्ट की यह कार्रवाई एसडीएम कुंडा के आदेश पर की गई, जिसके तहत भदरी महल गेट पर नोटिस चस्पा किया गया और महल के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. ड्रोन कैमरे से इलाके की निगरानी की जा रही है. प्रशासन का यह कदम मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की मंशा से उठाया गया है.

    मोहर्रम और भंडारे को लेकर हर साल होता है टकराव
    इस विवाद की जड़ें वर्ष 2012 से जुड़ी हैं, जब कुंडा के शेखपुर गांव में सड़क किनारे एक बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने वहां हनुमान मंदिर का निर्माण करवा दिया. इसके बाद राजा उदय प्रताप सिंह की ओर से मोहर्रम की दसवीं के दिन हनुमान पाठ और भंडारे का आयोजन शुरू किया गया.

    शुरुआत में 2013 और 2014 में दोनों आयोजन एक साथ हुए, लेकिन 2015 में मुस्लिम समुदाय ने विरोध जताते हुए ताजिया उठाने से इनकार कर दिया, जिससे तनाव बढ़ गया. प्रशासन ने मामला संभालते हुए अगले दिन ताजिया को दफन कराया.

    2016 से अब तक 8 बार हाउस अरेस्ट
    2016 में प्रशासन ने भंडारे की अनुमति देने से इनकार कर दिया, जिससे राजा उदय प्रताप सिंह और प्रशासन के बीच टकराव और गहरा गया. मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, लेकिन अदालत ने निर्णय का अधिकार डीएम को विवेकानुसार देने का निर्देश दिया. तब से लेकर 2025 तक उदय प्रताप सिंह को 8 बार हाउस अरेस्ट किया जा चुका है. इस साल भी मोहर्रम से एक दिन पहले हाउस अरेस्ट और पाबंद की कार्रवाई दोहराई गई है.

    समर्थकों में गुस्सा
    एसपी प्रतापगढ़ का कहना है कि यह कार्रवाई सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है. दूसरी ओर, राजा उदय प्रताप सिंह के समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है. उनका कहना है कि हर साल सिर्फ भंडारे के आयोजन को लेकर एकपक्षीय कार्रवाई की जाती है. शेखपुर गांव में इस बार भी पीएसी व पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. जिला प्रशासन की कोशिश है कि मोहर्रम का जुलूस बिना किसी विवाद के संपन्न हो.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    कैब बुक कर ले जाते थे पहाड़ों में, ड्राइवर का कत्ल कर खाई में फेंक देते थे लाश… दिल्ली से पकड़ा गया सीरियल किलर

    दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की आरकेपुरम टीम ने ऐसे सीरियल किलर को पकड़ा...

    OnePlus Nord 5 vs Nord CE 5: What to expect

    OnePlus Nord vs Nord CE What to expect Source...

    Top 7 Ranveer Singh films to watch

    Top Ranveer Singh films to watch Source link

    More like this

    कैब बुक कर ले जाते थे पहाड़ों में, ड्राइवर का कत्ल कर खाई में फेंक देते थे लाश… दिल्ली से पकड़ा गया सीरियल किलर

    दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की आरकेपुरम टीम ने ऐसे सीरियल किलर को पकड़ा...

    OnePlus Nord 5 vs Nord CE 5: What to expect

    OnePlus Nord vs Nord CE What to expect Source...