अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 12 देशों को पत्र लिख दिया है, जिसमें ऐसा जिक्र है कि उनपर कितना टैरिफ लग रहा है. चाहे किसी देश को स्वीकार हो या अस्वीकार हो… अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टैरिफ को लेकर यह लेटर सोमवार को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव नॉन नेगोशिएबल होंगे, इस स्वीकार भी कर सकते हैं और अस्वीकार भी.
रॉयटर्स के मुताबिक, न्यूजर्सी के रास्ते में एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रंप ने पत्र प्राप्त करने वाले देशों की पहचान करने से इनकार कर दिया, उन्होंने कहा कि उनके नाम सोमवार को बताए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं और वे सोमवार को जारी किए जाएंगे, संभवतः बारह बजे. इनपर अलग-अलग अमाउंट, अलग-अलग टैरिफ लगाए गए हैं.
अमेरिका में छुट्टी के कारण टली ट्रंप की योजना
रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि जब ट्रंप ने संकेत दिया था कि पत्रों का पहला बैच शुक्रवार को भेजा जाएगा, लेकिन अमेरिका में राष्ट्रीय अवकाश के कारण इसे टाल दिया गया और अब इसे सोमवार को भेजा जाएगा.
अप्रैल में किया था टैरिफ का ऐलान
गौरतलब है कि अप्रैल की शुरुआत में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 200 से ज्यादा देशों पर टैरिफ का ऐलान किया था. लेकिन बाद में इसे 90 दिनों के लिए रोक दिया और 10 फीसदी बेस टैरिफ लागू कर दिया. अब इसकी डेडलाइन 9 जुलाई को समाप्त हो रही है. इस डेडलाइन से पहले बहुत से देशों के साथ अमेरिका ट्रेड डील करने जा रहा है, जबकि अभी भी बहुत से देशों के साथ डील पूरी नहीं हो पाई है.
और अधिक हो सकता है टैरिफ
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार को सुझाव दिया कि टैरिफ और भी ज्यादा हो सकते हैं. यह टैरिफ संभवतः कुछ देशों के लिए 70% तक पहुंच सकते हैं और अधिकांश नई दरें 1 अगस्त से लागू होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अभी पत्र भेजना बेहतर और आसान है. इसके बाद कुछ देशों के साथ रुकी हुई व्यापार वार्ता भी शुरू हो सकती है.
दो देशों के साथ अमेरिका की डील
अभी अमेरिका ने दो देशों के साथ डील कर ली है, जिसमें यूके पहले नंबर है. यूके ने मई में ही 10 फीसदी बेस टैरिफ पर अमेरिका से डील कर ली. अमेरिका के कई प्रोडक्ट्स के लिए इसने ड्यूटी फ्री और टैरिफ कम किया है. वियतनाम ने भी डील पूरी की है, जिसपर टैरिफ 46फीसदी से घटकर अब 20 फीसदी हो गया है. इसने अमेरिका कुछ प्रोडक्ट्स पर ड्यूटी फ्री कर दिया है.
भारत अमेरिका के बीच वार्ता रुकी!
दूसरी ओर, अमेरिका गई भारतीय टीम वापस आ गई है. अधिकारी ने बताया कि ऑटो और एग्रीकल्चर को लेकर अभी मामला फंसा हुआ है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों देश एक मिनी डील पर पहुंच सकते हैं. कुछ सेक्टर्स को छोड़कर बाकी सेक्टर्स पर टैरिफ को लेकर डील पूरी हो सकती है.
—- समाप्त —-