More
    HomeHomeENG vs IND 2nd Test Day 3: जो रूट की जड़ उखाड़ने...

    ENG vs IND 2nd Test Day 3: जो रूट की जड़ उखाड़ने और अंग्रेजों की बैट‍िंग ध्वस्त करने के ल‍िए क्या करेंगे शुभमन गिल? बॉलिंग का आज ‘महा-इम्तिहान’

    Published on

    spot_img


    ENG vs IND 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट का तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए ओपन चैलेंज लेकर आाया है. पहली पारी में शुभमन गिल की ऐतिहासिक 269 रन की पारी से भारत ने स्कोरबोर्ड पर विशाल 587 रन टांग दिए, लेकिन अब असली टेस्ट गेंदबाजों का होगा. फ‍िलहाल दूसरे दिन के समापन पर भारतीय तेज गेंदबाजों ने 3 विकेट धड़ाम कर दिए हैं, इंग्लैंड का स्कोर 77 रन है. वह भारत से 510 रन पीछे है. 

    4 जुलाई को जब तीसरे दिन का खेल शुरू होगा तो भारत के सामने सबसे बड़ा चैलेंज जो रूट (18 नाबाद) होंगे, वो विकेट पर टिके हुए हैं. रूट का साथ देने के ल‍िए युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (30 नाबाद) भी हैं.

    देखा जाए तो इंग्लैंड की बल्लेबाजी की सबसे मजबूत कड़ी रूट ही हैं. उनकी तकनीक, धैर्य और अनुभव भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकते हैं. अगर रूट लंबी पारी खेलते हैं, तो भारत की बढ़त दबाव में आ सकती है. यहां यह भी ध्यान रखना होगा कि इस टेस्ट में भारतीय टीम बिना बुमराह और कुलदीप यादव के खेल रही है. 

    हालांकि पहले दिन आकाश दीप बेन डकेट (0) और ओली पोप (0) दोनों की ही जल्दी निपटा दिया. वहीं मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली (19) को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 25/3 कर दिया. पर इसके बाद दोनों स्कोर 77 रन तक ले गए. 

    अब चूंकि गिल ने बल्ले से तो कमाल कर दिया, लेकिन अब कप्तान के तौर पर असली टेस्ट होना है. सवाल यह है कि क्या वो रूट की तकनीक तोड़ने के लिए सही फील्डिंग सेट कर पाएंगे. दूसरा सवाल यह है कि क्या वो तेज गेंदबाजों और स्पिनरों (जडेजा और वॉश‍िंगटन सुंदर) का समय पर और चतुराई से इस्तेमाल कर पाएंगे? तीसरा सवाल यह है कि रूट को आउट करने के लिए क्या आक्रामक रणनीति अपनाएंगे या धैर्य से गेम सेट करेंगे. 

    क्योंकि एक बार पहले रूट या ब्रूक आउट हुए तो फ‍िर भारत को अगले बल्लेबाज बेन स्टोक्स को आउट करना होगा. इसके बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्म‍िथ का नंबर होगा. हालांकि इंग्लैंड की टीम के विकेटकीपर जेमी स्म‍िथ और उनके पुछल्ले बल्लेबाजों को कम नहीं आंका जा सकता है, क्योंकि लीड्स टेस्ट में 275/5 व‍िकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 465 रन बना दिए थे. क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स भी मारक साब‍ित हा सकते हैं. 

    प‍िच से स्प‍िनर को म‍िल रही मदद 
    मैच के दूसरे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर  रही थी तो प‍िच पर जहां ‘रफ मार्क’ हैं, वहां से गेंद को टर्न मिलती हुई दिखी थी. जो रूट ने जिस तरह वॉश‍िंगटन सुंदर को बोल्ड किया और फ‍िर शोएब बशीर को प‍िच से मदद मिली, वह भारतीय टीम के ल‍िए शुभ संकेत है. क्योंकि सुंदर और जडेजा ऐसे में अंग्रेज टीम पर कहर बनकर टूट पड़ सकते हैं. 
     

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    MNS grabs headlines, misses the ballot

    MNS grabs headlines misses the ballot Source link

    Scandal Seasons Ranked: Rating ABC TV Show’s Storylines

    Appraising the good and the bad of Shondaland’s political thriller? It’s handled. Source link...

    National Geographic’s ‘Sharkfest’ Returns: When and Where to Watch It Online for Free Without Cable

    If you purchase an independently reviewed product or service through a link on...

    More like this

    MNS grabs headlines, misses the ballot

    MNS grabs headlines misses the ballot Source link

    Scandal Seasons Ranked: Rating ABC TV Show’s Storylines

    Appraising the good and the bad of Shondaland’s political thriller? It’s handled. Source link...