More
    HomeHomeENG vs IND 2nd Test: 269 रन जड़कर शुभमन ग‍िल ने बनाए...

    ENG vs IND 2nd Test: 269 रन जड़कर शुभमन ग‍िल ने बनाए 10 धांसू कीर्त‍िमान… यशस्वी-जडेजा ने भी ‘चुपचाप’ बनाए ये 2 महार‍िकॉर्ड

    Published on

    spot_img


    IND vs Eng 2nd test Shubman gill 269 all records statistics: एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाकर दमदार स्कोर खड़ा किया है. कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन (387 गेंद) की शानदार पारी खेली, जो उनके करियर का पहला डबल सेंचुरी (200+) भी रहा. वहीं यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा भी अपनी पार‍ियों की बदौलत एक स्पेशल ल‍िस्ट में शामिल हो गए. 

    गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 87 और रवींद्र द्र जडेजा ने 89 रन की अहम पारियां खेलीं. गिल ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए. वह इंग्लैंड में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई कप्तान बन गए.  

    साथ ही, उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, उन्होंने तब 221 रन (ओवल, 1979) बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से स्पिनर शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 77 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. 

    एजबेस्टन में जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 269 रन बनाए. इस एक पारी में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले. आइए जानते हैं गिल की इस शानदार पारी से जुड़े सारे आंकड़े. 

    1. टेस्ट में भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर:  गिल का 269 रन अब भारत के किसी भी कप्तान द्वारा टेस्ट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.  उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, ज‍िन्होंने 254* रन साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पुणे में 2019 में बनाए थे. 
    2. एशिया के बाहर भारतीय का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर: गिल ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा (241* बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2004). 
     3. विदेशी धरती पर भारतीय बल्लेबाज का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर:  सिर्फ वीरेंद्र सहवाग (309, मुल्तान) और राहुल द्रविड़ (270, रावलपिंडी) गिल से आगे हैं. 
    4. इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय:  इससे पहले सुनील गावस्कर (221, 1979) और राहुल द्रविड़ (217, 2002) ने डबल सेंचुरी लगाई थी. 
    5. टेस्ट में भारत के लिए सातवां सबसे बड़ा स्कोर:  गिल की 269 रन की पारी अब भारत के टेस्ट इतिहास में 7वां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. 
    6. इंग्लैंड में विदेशी बल्लेबाज द्वारा आठवां सबसे बड़ा स्कोर: शुभमन से पहले ग्रीम स्मिथ (277) और जहीर अब्बास (274) जैसे दिग्गज इस सूची में शामिल हैं. 
    7. पहली दो कप्तानी टेस्ट में शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज: गिल से पहले भारत के विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली यह कर चुके हैं।
    8. टेस्ट और ODI दोनों में डबल सेंचुरी बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज: गिल अब सचिन, सहवाग, रोहित शर्मा और क्रिस गेल की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 
     9. विपक्ष द्वारा बल्लेबाजी के लिए बुलाने के बाद भारत की सबसे बड़ी पारी: गिल की पारी के दम पर भारत ने टॉस हारने के बावजूद 587 रन बनाए, जो उनका इस ल‍िहाज से अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. 
    10. नीतीश रेड्डी के आउट होने के बाद भारत के आखिरी 5 विकेटों से बने 376 रन: टेस्ट में भारत के आखिरी 5 विकेटों से सबसे ज्यादा रन जोड़ने का रिकॉर्ड।
    11. रवींद्र जडेजा की छठे विकेट या उससे नीचे की तीसरी डबल सेंचुरी पार्टनरशिप: जडेजा अब ऐसे तीन साझेदार‍ियों में शामिल हो चुके हैं, सिर्फ गिलक्रिस्ट (6), बीजे वाटलिंग (5) और धोनी (4) उनसे आगे हैं. 

    – वहीं रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनशिप (WTC) के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया , वह WTC में 2000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.  जडेजा ने ये खास मुकाम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान हासिल किया, जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. 

    अब तक सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (No.7 या नीचे) SENA में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा:
    एमएस धोनी – 10 बार (52 पारियों में)
    रवींद्र जडेजा – 8 बार (37 पारियों में)*
    कपिल देव – 8 बार (50 पारियों में)

    12. यशस्वी जायसवाल के इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 7 टेस्ट में 50+ स्कोर: वह विव रिचर्ड्स और मार्क टेलर की बराबरी पर पहुंच गए हैं, ज‍िन्होंने अपने पहले 7 टेस्ट में इंग्लैड के ख‍िलाफ ऐसा कारनाम किया था. 

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    PM Modi conferred with Trinidad and Tobago’s highest honour, a first for any foreign leader

    PM Modi conferred with Trinidad and Tobagos highest honour a...

    Friday Music Guide: New Music From Zach Bryan, Kesha, A$AP Rocky and More

    Billboard’s Friday Music Guide serves as a handy guide to this Friday’s most...

    Berlin Retailer Solebox Brings Zellerfeld’s 3D-Printed Shoe Experience In-Store

    Zellerfeld is bringing its 3D-printed footwear experience in-store with a brand-new partnership with...

    More like this

    PM Modi conferred with Trinidad and Tobago’s highest honour, a first for any foreign leader

    PM Modi conferred with Trinidad and Tobagos highest honour a...

    Friday Music Guide: New Music From Zach Bryan, Kesha, A$AP Rocky and More

    Billboard’s Friday Music Guide serves as a handy guide to this Friday’s most...

    Berlin Retailer Solebox Brings Zellerfeld’s 3D-Printed Shoe Experience In-Store

    Zellerfeld is bringing its 3D-printed footwear experience in-store with a brand-new partnership with...