More
    HomeHomeदिखने लगा तत्काल टिकट पर रूल चेंज का असर... दिल्ली से वाराणसी,...

    दिखने लगा तत्काल टिकट पर रूल चेंज का असर… दिल्ली से वाराणसी, लखनऊ, बिहार की ट्रेनों में सीटें खाली

    Published on

    spot_img


    भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव किया है. इसका असर पहले ही दिन से साफ दिखाई देने लगा है. दिल्ली से वाराणसी, लखनऊ और बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में साल बाद तत्काल कोटे में सीटें खाली देखी गईं. पहले जहां इन रूट्स की तत्काल टिकट कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाती थीं, वहीं अब बुकिंग समय के काफी बाद तक टिकटें उपलब्ध शो हो रहीं हैं.

    दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में ऐलान किया था कि तत्काल टिकट अब सिर्फ आधार ओटीपी ऑथेंटिकेशन के जरिए ही बुक किए जा सकेंगे. यह नियम 1 जुलाई 2025 से लागू कर दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य है- तत्काल टिकट बुकिंग को ज्यादा पारदर्शी बनाना और जरूरतमंद यात्रियों को प्राथमिकता देना. रेलवे का कहना है कि बुकिंग विंडो खुलने के बाद शुरुआती 30 मिनट तक एजेंट तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे.

    नियमों में क्या बदला है?

    – अब IRCTC वेबसाइट या IRCTC मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट सिर्फ आधार सत्यापित यूजर्स ही बुक कर सकेंगे.
    – एजेंट बुकिंग के लिए भी OTP आधारित आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है.
    – 15 जुलाई से काउंटर या एजेंट के जरिए टिकट बुक कराने पर भी आधार अनिवार्य होगा.
    – यानी सभी तत्काल बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) सत्यापन अनिवार्य हो जाएगा, जिसमें यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) काउंटर और अधिकृत रेलवे एजेंट के जरिए की गई बुकिंग भी शामिल है.
    – एजेंट्स को तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट तक प्रतिबंधित कर दिया गया है.
    – AC क्लास: आम यात्री सुबह 10:00 से बुकिंग कर सकेंगे, एजेंट 10:30 के बाद.
    – Non-AC क्लास: आम यात्री सुबह 11:00 से और एजेंट 11:30 के बाद बुकिंग कर सकेंगे.

    क्या फर्क आया…

    इसका सीधा असर दलालों और फर्जी बुकिंग पर पड़ा है. सोशल मीडिया पर भी कई यात्रियों ने राहत की सांस ली है. जिन स्टेशनों पर पहले औसतन 10 टिकट तत्काल में बन पाते थे, वहां अब संख्या दोगुनी तक बढ़ी है. हालांकि, शुरुआत में ऑनलाइन टिकट कम बन पा रहे हैं. नई व्यवस्था से अधिकृत एजेंट प्रभावित हैं और वे इसका विरोध कर रहे हैं. 

    तत्काल टिकट

    जिस पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के तत्काल टिकट मिनटों में बुक हो जाते थे. उसमें भी तत्काल कोटे से अभी टिकट उपलब्ध है.

    तत्काल टिकट

    @Sk90official ने एक्स पर लिखा, अगर मंशा हो तो क्या नहीं हो सकता है. रेलवे ने कमाल कर दिया. जो तत्काल टिकट मात्र 2 मिनट में खत्म हो जाती थी, आज 4 बजे भी सीटें बची हैं. मतलब साफ है- अब दलाली नहीं चल रही.

    वहीं, @AnujSin32259370 नामक यूजर ने लिखा, आज पहली बार तत्काल टिकट, वो भी 9 मिनट बाद बुक की और 98 सीटें उपलब्ध थीं. वाकई ये आधार OTP वेरिफिकेशन बहुत अच्छा फैसला है.

    Ticket

    @akkiahmad91 नाम के यूजर ने लिखा,  आज पहली बार तत्काल टिकट उपलब्ध बता रहा है. वाकई में ये अच्छा काम हुआ है- आधार ओटीपी वेरिफिकेशन करने का.

    @realravi45 नाम के यूजर ने लिखा, पहली बार अपने जीवन में तत्काल कन्फर्म टिकट #railoneapp से कर पाया हूं. वो भी Busy Route पर- Pune To Danapur… अभी तक मेरा अनुभव इस ऐप के लिए बेहतरीन रहा. अगर ऐसा ही रहा ये Aplication तो रेलवे का ये सुधार अच्छा है.

    दरअसल, नई व्यवस्था के तहत अब अधिकृत एजेंट तत्काल बुकिंग शुरू होने के 30 बाद टिकट बुक कर सकता है. तब तक सीटें बचने की गुंजाइश लगभग खत्म हो जाएगी. रेलवे ने तत्काल कोटे में सीटों की संख्या में भी कटौती की है और इन्हें प्रीमियम तत्काल कोटे में दे दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि जो सीट तत्काल बुकिंग में हजार रुपए में मिल रही थी, उसके लिए प्रीमियल तत्काल में तीन गुना तक पैसे चुकाने होंगे. नए नियम तत्काल और प्रीमियम तत्काल दोनों पर लागू होते हैं.

    तत्काल टिकट

    रेलवे ने क्या कहा…

    रेल मंत्रालय का कहना है कि यह परिवर्तन आम यात्रियों को प्राथमिकता देने के लिए किया गया है. चूंकि पहले तत्काल टिकट का एक बड़ा हिस्सा एजेंटों और दलालों के जरिए कुछ ही मिनटों में बुक हो जाता था, जिससे जरूरतमंद यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता था. अब आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन और एजेंट बुकिंग पर समयबद्ध प्रतिबंध के चलते यह व्यवस्था ज्यादा निष्पक्ष और पारदर्शी बन गई है.

    तत्काल टिकट

    पहले दिन ही देखा गया कि IRCTC की वेबसाइट पर तत्काल टिकटों की बुकिंग कम हुई, लेकिन रेलवे काउंटर पर ज्यादा भीड़ देखी गई, क्योंकि अब बिना आधार OTP के टिकट बुक करना संभव नहीं है.

    कैसे करें IRCTC पर आधार सत्यापन?

    – IRCTC वेबसाइट या IRCTC ऐप खोलें.
    – अपने रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें.
    – ‘प्रोफाइल’ टैब पर क्लिक करें और ‘लिंक आधार’ ऑप्शन चुनें.
    – अपना आधार नंबर और नाम ठीक वैसे ही दर्ज करें जैसा आपके आधार कार्ड पर छपा है.
    – सहमति वाले चेकबॉक्स पर टिक करें और Send OTP पर क्लिक करें. 
    – आपको आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
    – ओटीपी दर्ज करें और Verify OTP (ओटीपी सत्यापित करें) पर क्लिक करें.
    – सत्यापन पूरा होने पर आप तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे.

    तत्काल टिकट क्या है?

    रेलवे द्वारा तत्काल टिकट उन यात्रियों को दिया जाता है जिन्हें इमरजेंसी में यात्रा करनी होती है. जैसे- अचानक यात्रा का प्लान बनना, मेडिकल कंडीशन, एग्जाम या अन्य जरूरी कारण. इसमें AC क्लास यात्रा का टिकट पाने के लिए एक दिन पहले सुबह 10 बजे बुकिंग शुरू हो जाती है. जबकि Non-AC क्लास में यात्रा के लिए एक दिन पहले सुबह 11 बजे बुकिंग शुरू हो जाती है. चार्ज की बात की जाए तो बेस किराए के अलावा तत्काल शुल्क (₹100–₹500) अतिरिक्त लगता है. कन्फर्म तत्काल टिकट का रिफंड नहीं मिलता है.

    तत्काल टिकट

    प्रीमियल तत्काल टिकट क्या है?

    प्रीमियम तत्काल योजना तत्काल टिकट की ही एक एडवांस फॉर्म है, जिसमें डायनामिक प्राइसिंग (बढ़ती हुई कीमत) का नियम लागू होता है, जैसे फ्लाइट टिकट्स में होता है. इसके लिए IRCTC पर ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध होती है. कोई एजेंट या काउंटर बुकिंग नहीं होती. किराया मांग के अनुसार बढ़ता है. शुरुआत में सस्ता, लेकिन सीटें घटने पर महंगा होता जाता है. सिर्फ कुछ चुनिंदा ट्रेनों में उपलब्ध होती है.

    तत्काल टिकट

     





    Source link

    Latest articles

    Debbie Harry on Image Expectations in Music: ‘I Wanted to Work’

    Debbie Harry is reflecting on the pressures of image in the music industry,...

    Melania and Einstein visa: Why some Americans want FLOTUS deported

    Amid intensified immigration enforcement and the Trump administration's attempt to revoke the citizenship...

    More like this

    Debbie Harry on Image Expectations in Music: ‘I Wanted to Work’

    Debbie Harry is reflecting on the pressures of image in the music industry,...

    Melania and Einstein visa: Why some Americans want FLOTUS deported

    Amid intensified immigration enforcement and the Trump administration's attempt to revoke the citizenship...