More
    HomeHomeNothing Phone 3 लॉन्च, iPhone 16 जितनी कीमत पर मिलेंगे ये फीचर्स

    Nothing Phone 3 लॉन्च, iPhone 16 जितनी कीमत पर मिलेंगे ये फीचर्स

    Published on

    spot_img


    Nothing Phone 3 भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है. यूरोपीय ब्रांड का ये फोन काफी ज्यादा कीमत पर आता है. ये कंपनी का अब तक का सबसे महंगा फोन है. ब्रांड ने इस फोन की कीमत का हिंट पहले ही दे दिया था, लेकिन सवाल है कि क्या Nothing जैसे ब्रांड के लिए लोग इतना पैसा खर्च करेंगे. 

    स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसके तीनों ही लेंस 50MP के हैं. ब्रांड ने इस बार Glyph लाइट्स को Glyph मैट्रिक्स से रिप्लेस कर दिया है. फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें. 

    कितनी है कीमत? 

    Nothing Phone 3 को कंपनी ने 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 89,999 रुपये में लॉन्च हुआ है. स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वॉइट में मिलेगा. 

    यह भी पढ़ें: Nothing के CMF Phone 2 Pro की सेल आज, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट

    इसे आप फ्लिपकार्ट, Flipkart Minutes, Vijay Sales, Croma और दूसरे रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे. फोन 15 जुलाई से उपलब्ध होगा. फिलहाल ये फोन स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत मिल रहा है. 

    क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

    Nothing Phone 3 में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. हालांकि, आप एक नैनो सिम कार्ड के साथ एक eSIM इस्तेमाल कर पाएंगे. फोन Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.5 पर काम करता है. इसे 5 साल का एंड्रॉयड आपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. 

    यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन

    फोन 6.67-inch के 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है. स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर काम करता है. 

    इसमें 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W की चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: Film remains steady on second Friday :Bollywood Box Office – Bollywood Hungama

    Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari held quite well on its second Friday with...

    7 Proven Tips to Improve Grammar Quickly

    Proven Tips to Improve Grammar Quickly Source link