भारत और इंग्लैंड के एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट मुकाबले पर सभी की नजर है. लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल खड़े हैं. सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर है, लेकिन सिर्फ बुमराह ही नहीं, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के सामने कई और चयन से जुड़ी पहेलियां हैं.
क्या बुमराह खेलेंगे?
बुमराह की फिटनेस को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि भारत के असिस्टेंट कोच डोशेट ने कहा कि बुमराह उपलब्ध हैं, लेकिन यह तय नहीं है कि वो एजबेस्टन में खेलेंगे या नहीं. वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए अंतिम फैसला मैच से ठीक पहले लिया जाएगा. बुमराह ने लीड्स में 43 ओवर डाले थे और पांच विकेट चटकाए थे. आठ दिन का ब्रेक मिलने के बाद उनके खेलने की संभावना प्रबल है.
रविंद्र जडेजा का क्या होगा?
जडेजा को टीम से बाहर करने की भी चर्चा हो रही है. पिछले पांच सालों में SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में उन्होंने 14 टेस्ट में सिर्फ 23 विकेट लिए हैं, जबकि स्ट्राइक रेट 90.6 रहा है. लीड्स टेस्ट में भी वो प्रभावित नहीं कर पाए और सिर्फ एक विकेट ले सके.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘मैं ऋषभ पंत का फैन हूं, बुमराह की समस्या…’, दूसरे टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स ने गिल को दी चुनौती
शार्दुल ठाकुर या नीतीश रेड्डी?
लीड्स टेस्ट में शार्दुल ठाकुर ने दो पारियों में केवल 16 ओवर गेंदबाज़ी की और बल्लेबाज़ी में 1 और 4 रन बनाए. ऐसे में गौतम गंभीर नीतीश रेड्डी को मौका दे सकते हैं, जो एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. भले ही रेड्डी के वार्म-अप मैचों में रिकॉर्ड खास नहीं रहे हों, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा जता सकता है.
कुलदीप यादव या वॉशिंगटन सुंदर?
टीम दो स्पिनर्स के साथ उतरने की तैयारी में है. जडेजा के साथ दूसरा स्पिनर कौन होगा, यह बड़ा सवाल है. विशेषज्ञ कुलदीप यादव के पक्ष में हैं, जिन्होंने केविन पीटरसन के साथ मिलकर इंग्लैंड बल्लेबाज़ों के खिलाफ रणनीति बनाई है. एजबेस्टन की सूखी पिच पर कुलदीप की ‘चाइनामैन’ गेंदबाज़ी इंग्लैंड की ‘बैज़बॉल’ रणनीति को मात दे सकती है. हालांकि सुंदर का चयन बल्लेबाज़ी गहराई बढ़ाने के लिए हो सकता है.
साई सुदर्शन रहेंगे या बाहर?
साई सुदर्शन ने अब तक एक ही टेस्ट खेला है, जिसमें 0 और 30 रन बनाए. अगर सुंदर और रेड्डी दोनों को प्लेइंग XI में शामिल किया गया तो साई या करुण नायर में से किसी एक को बाहर होना पड़ेगा. साई को ड्रॉप करने का फैसला टीम संयोजन पर निर्भर करेगा.
अगर बुमराह नहीं खेले तो?
अगर बुमराह को आराम दिया गया तो उनके विकल्प के तौर पर अर्शदीप सिंह या आकाश दीप में से किसी एक को मौका मिलेगा. अर्शदीप को टेस्ट डेब्यू का इंतज़ार है, लेकिन वो नई गेंद से दोनों ओर स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. आकाश दीप सीम मूवमेंट के लिए जाने जाते हैं.