More
    HomeHomeRail Fare Hike: आज से महंगा हुआ रेल टिकट... अब दिल्ली से...

    Rail Fare Hike: आज से महंगा हुआ रेल टिकट… अब दिल्ली से पटना-मुंबई के सफर के लिए देना होगा इतना पैसा

    Published on

    spot_img


    जुलाई महीने की शुरुआत देश में कई बड़े बदलावों (Rule Change From 1st July) के साथ हुई है. इनमें भारतीय रेल से सफर करने वालों के लिए झटका देने वाला बदलाव भी शामिल है. जी हां, आज यानी 1 जुलाई 2025 से रेल किराये में बढ़ोतरी लागू की गई है, जिसका असर रेल यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला है. अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं तो फिर रेल किराये में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन समझना आपके लिए बेहद जरूरी है. यहां बता दें कि इस Railway Train Fare Hike का असर लंबी दूरी की यात्रा पर देखने को मिलेगा. आइए समझते हैं कि अब दिल्ली से पटना या दिल्ली से मुंबई जाने के लिए कितना पैसा खर्च करना होगा? 

    रेलवे ने किराए में की इतनी बढ़ोतरी
    सबसे पहले जान लेते हैं कि 1 जुलाई से भारतीय रेलवे की ओर से रेल किराये में कितना और क्या बदलाव किया गया है.  तो बता दें कि Indian Railway ने AC और नॉन AC मेल व एक्‍सप्रेस समेत लंबी दूरी की तमाम यात्री ट्रेनों के लिए Rail Fare बढ़ा दिया है. रेट टिकट में यह इजाफा अलग-अलग कैटेगरी की ट्रेनों के लिए किया गया है. रेलवे के मुताबिक, अब मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों के किराये (Train Fare) में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है, जबकि अगर आप AC ट्रेन से यात्रा करते हैं तो ये इजाफा 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लागू होगा. 

    रेलवे की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया है कि 500 किलोमीटर तक की रेल यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों और MST में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी इनके लिए किराया जस का तस रहेगा. हालांकि, अगर यात्रा 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ती है, तो फिर यात्री को प्रति किलोमीटर आधा पैसा (0.5 पैसा) ज्यादा देना होगा. 

    दिल्‍ली से पटना या मुंबई का किराया अब इतना
    Railway Train Fare Hike को उदाहरण के तौर पर समझते हैं. तो दिल्ली से पटना की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है और अभी तक राजधानी ट्रेन में सफर करने पर यात्री किराया 2485 रुपये था, जो कि आज 1 जुलाई लागू हुई बढ़ोतरी के बाद प्रति किलोमीटर 2 पैसे बढ़ गया है. अब दूरी के हिसाब से कैलकुलेशन करने पर ट्रेन टिकट में 20 रुपये का इजाफा हो जाता है और Train Ticket बढ़कर 2505 रुपये हो जाएगा. 

    अब मान लीजिए कि आप दिल्ली से पटना की ये एक हजार किलोमीटर की दूरी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के 3A से तय करते हैं, तो यहां भी अब तक जो किराया 1350 रुपये था वो अब 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से करीब 20 रुपये बढ़कर 1370 रुपये हो जाएगा. 

    इसी हिसाब से Delhi To Mumbai का सफर राजधानी एक्सप्रेस से पूरा करने पर अब यात्री को ज्यादा किराया देना होगा. दरअसल, दिल्ली से मुंबई की रेल लाइन से दूरी तकरीबन 1386 किलोमीटर है और अब तक राजधानी एक्सप्रेस में 3AC का किराया 3080 रुपये है, इसमें 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से की गई बढ़ोतरी के बाद किराये में करीब 27 रुपये का इजाफा होगा और ट्रेन टिकट बढ़कर 3107 रुपये हो जाएगा.

    Non-AC के किराये में इतनी बढ़ोतरी
    अब Delhi To Patna नॉन एसी क्लास या स्लीपर क्लास के किराए का गणित भी समझ लेते हैं, तो इस यात्रा के लिए फिलहाल रेल किराया 510 रुपये है और रेलवे द्वारा किए गए बदलाव के मुताबिक इसमें 1 पैसा प्रति किलोमीटर का इजाफा लागू किया जा रहा है. ऐसे में दिल्ली से पटना के लिए स्लीपर क्लास के किराये में 10 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और संपूर्ण क्रांति में दिल्ली से पटना जाने पर 520 रुपये का टिकट लगेगा.

    ये बदलाव भी आज से हुआ लागू
    भारतीय रेलवे ने सिर्फ ट्रेन टिकट के दाम में बढ़ोतरी ही लागू नहीं की है, बल्कि 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग का नियम (Tatkal Ticket Booking Rule Change) भी बदला है. ताजा बदलाव के तहत अब रेलवे का तत्काल टिकट सिर्फ वो IRCTC User ही कर पाएंगे, जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार अथेंटिकेट होगा. तत्‍काल टिकट को लेकर लंबे समय से चल रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए रेलवे की ओर से ये बड़ा कदम उठाया गया है. इसमें और भी चेंज 15 जुलाई को देखने को मिलेगा, जब से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए Aadhaar बेस्‍ड OTP वेरिफिकेशन का एक और स्‍टेप पूरा करना होगा.



    Source link

    Latest articles

    More like this

    डोनाल्ड ट्रंप का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ सीनेट में पास, क्या अब नई पार्टी बनाएंगे एलन मस्क?

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही दुनिया में शांति लाने का दम भरते...

    Warner Music Group to Reduce Staff Again, Plans to Invest $300 Million Back Into Music

    Warner Music Group plans to cut annual costs by $300 million through a...

    Blood Feud: Exclusive Clip Exposes the Vagos’ Ruthless Warpath Against the Hells Angels

    The tension is real, and the violence is unrelenting. In an exclusive preview from...