More
    HomeHomeतेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी: दूसरे टेस्ट मैच के लिए ENG टीम में कोई बदलाव...

    तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी: दूसरे टेस्ट मैच के लिए ENG टीम में कोई बदलाव नहीं, आर्चर को अभी करना होगा इंतजार

    Published on

    spot_img


    भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फैमिली इमरजेंसी के कारण सोमवार को एजबेस्टन में टीम की प्रैक्टिस का हिस्सा नहीं बने. आर्चर के 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ फिर से जुड़ने की उम्मीद है. इंग्लैंड ने हालांकि हेडिंग्ले में तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले मैच में 5 विकेट से जीत हासिल करने वाली प्लेइंग इलेवन को दूसरे टेस्ट के लिए बरकरार रखने का फैसला किया है.

    दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं था. उन्हें पिछले ही हफ्ते इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. लेकिन आर्चर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए अभी इंतजार करना होगा. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार को कहा, ‘तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण 30 जून, सोमवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं होंगे. उनके मंगलवार को फिर से टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है.’ 

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘अगर आप विकेट नहीं लेते तो…’, दूसरे टेस्ट से पहले कुलदीप यादव ने किसपर साधा निशाना?

    आर्चर पिछले कई वर्षों से दाहिने हाथ में कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच 4 साल पहले अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला था. तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को आखिरी दिन 5 विकेट से हरा दिया था. भारत ने मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे. भारत के लिए पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारियां खेलीं. इंग्लैंड के लिए स्टोक्स और टंग ने 4 4 विकेट झटके, जबकि बशीर और कार्स को 1 1 सफलता मिली.

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में 97 रन बनाते ही द्रविड़ का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे यशस्वी, सहवाग को भी देंगे झटका

    जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए. ओली पोप ने शतकीय पारी खेली, जबकि हैरी ब्रुक 1 रन से शतक बनाने से चूक गए. बेन डकेट ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि जैमी स्मिथ और क्रिस वोक्स ने क्रमश: 40 और 38 रन बनाए. भारत के लिए स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. भारत अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाकर ऑल आउट हो गया और इस तरह  इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला. इंग्लिश टीम ने 5 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1 0 की बढ़त बना ली. 

    दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम

    बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडेन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.



    Source link

    Latest articles

    शाहरुख-काजोल के रोमांटिक सीन देख पति अजय को होती थी जलन-बिगड़े थे रिश्ते? एक्ट्रेस ने बताया

    'कुछ-कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', और 'दिलवाले' समेत कई फिल्मों में...

    Nothing Phone 3 and Headphone 1 India launch today at 10:30PM: Leaked specs, price

    Nothing is set to host one of its biggest hardware launches yet, with...

    Flossie becomes a hurricane off Mexico’s Pacific coast after rapidly strengthening – Times of India

    MEXICO: Flossie has strengthened into a hurricane off Mexico's southwestern Pacific...

    More like this

    शाहरुख-काजोल के रोमांटिक सीन देख पति अजय को होती थी जलन-बिगड़े थे रिश्ते? एक्ट्रेस ने बताया

    'कुछ-कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', और 'दिलवाले' समेत कई फिल्मों में...

    Nothing Phone 3 and Headphone 1 India launch today at 10:30PM: Leaked specs, price

    Nothing is set to host one of its biggest hardware launches yet, with...