More
    HomeHomeदिल्ली में दो अमेरिकी नागरिकों से लूटपाट, पुलिस एनकाउंटर के बाद दो...

    दिल्ली में दो अमेरिकी नागरिकों से लूटपाट, पुलिस एनकाउंटर के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

    Published on

    spot_img


    दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर एक पार्क में दो अमेरिकी नागरिकों से लूटपाट और चाकू से हमला करने का आरोप है. रविवार तड़के हुए एनकाउंटर में दोनों आरोपियों के दाहिने पैर में गोली लगी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ठीक होने के बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी.

    अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि यह घटना 25-26 जून की रात दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में हुई. अमेरिकी नागरिक और उसकी महिला मित्र पार्क में टहल रहे थे. उसी दौरान एक आरोपी ने अमेरिकी युवक पर चाकू से हमला कर दिया और उसका मोबाइल व अन्य सामान लूटकर फरार हो गया. इस हमले में पीड़ित युवक घायल हो गया.

    पुलिस को सूचना मिलने पर घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सर्जरी के बाद उसका इलाज चल रहा है. महिला मित्र के बयान के आधार पर अमर कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई. पुलिस ने आस्था कुंज पार्क, गढ़ी, कालकाजी और नेहरू प्लेस के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.

     

    सीसीटीवी और मुखबिर से हुई बदमाशों की पहचान

    इसके साथ ही स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई. रविवार तड़के पुलिस को आरोपियों की गतिविधियों की सूचना मिली, जिसके बाद पार्क के प्रवेश और निकास द्वार पर जाल बिछाया गया. रविवार सुबह करीब 5:10 बजे दोनों आरोपी, जतिन उर्फ मोगली और अक्षय, इस्कॉन मंदिर की ओर से आते हुए दिखे. पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा.

    बदमाशों की फायरिंग के बाद पुलिस की कार्रवाई

    बदमाशों ने सरेंड करने की बजाए तमंचे से पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उनके पैरों पर निशाना साधकर फायरिंग की, जिससे दोनों घायल होकर गिर पड़े. बदमाशों की ओर से तीन राउंड फायरिंग की गई. एक गोली एक इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट से टकराई, जबकि दूसरी हेड कांस्टेबल की जैकेट पर लगी. कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ. 

    ऐसा है दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास

    पुलिस ने तत्काल दोनों बदमाशों को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. आरोपियों के पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल और गोलियां बरामद की गई हैं. पुलिस ने वारदात के दौरान लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. पहले आरोपी की पहचान जतिन उर्फ मोगली (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तम नगर का निवासी है. 

    दोनों सहपाठी, नशे की लत ने बनाया अपराधी

    जतिन के खिलाफ मारपीट के दो मामले पहले से दर्ज हैं. दूसरा आरोपी अक्षय बैथनी (20 वर्ष) अमृतपुरी, गढ़ी का रहने वाला है, जिसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. पुलिस के मुताबिक दोनों स्कूल में सहपाठी रहे हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों ने पांचवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और बुरी संगत में पड़कर शराब और नशे के आदी हो गए थे.

    अमेरिकियों को सूनसान जगह देख किया लूटपाट

    जतिन ने पुलिस को बताया कि घटना की रात उन्होंने अमेरिकी नागरिक और उसकी महिला मित्र को पार्क के सुनसान हिस्से में घूमते देखा और लूट की योजना बनाई. उसने अपने दोस्त अक्षय को भी इसमें शामिल कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.





    Source link

    Latest articles

    More like this