More
    HomeHomeSix मारते ही बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, पिच पर ही हो...

    Six मारते ही बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, पिच पर ही हो गई मौत- VIDEO

    Published on

    spot_img


    पंजाब के फिरोजपुर में क्रिकेट मैच के दौरान एक बल्लेबाज को हार्ट अटैक आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि युवक बल्लेबाजी कर रहा है और एक बॉल पर सिक्स भी लगाया. लेकिन इसके बाद वह जमीन पर बैठ गया. जब तक साथी खिलाड़ी कुछ समझ पाते, तब तक युवक जमीन में ही लेट गया.
     
    हालांकि, इसके बाद फील्ड में मौजूद अन्य साथी खिलाड़ी उसके पास पहुंचे और सीपीआर दी. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. इस घटना से अन्य खिलाड़ियों में सनसनी फैल गई. पूरा मामला फिरोजपुर के गुरुहर सहाये का बताया जा रहा है.

     

    यह भी पढ़ें: चार दिन में दो भाइयों की मौत से मातम में डूबा परिवार… एक को आया हार्ट अटैक, दूसरे ने सदमे में तोड़ा दम

    जानकारी के अनुसार रविवार सुबह क्रिकेट खेलते समय छक्का मारने के बाद खिलाड़ी हरजीत सिंह को हार्ट अटैक आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. हरजीत सिंह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. घटना डीएवी स्कूल के ग्राउंड की है. इस घटना का वीडियो साथ खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों ने कैमरे में कैद कर लिया.

    यह भी पढ़ें: स्कूटी स्टार्ट करते समय 35 वर्षीय शख्स को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत- Video

    घटना का वीडियो हो रहा वायरल

    इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि हरजीत सफेद और ब्लैक रंग की टीशर्ट पहने हुआ है. बल्लेबाजी के दौरान उसने एक लंबा सिक्स लगाया और जमीन में बैठ गया. इसके बाद सीने में दर्द के कारण लेट गया. साथी खिलाड़ियों द्वारा उसे सीपीआर दिया गया. लेकिन बचाया नहीं जा सका.  

    (इनपुट- अक्षय गल्होत्रा)



    Source link

    Latest articles

    Isro conducts air drop test ahead of December Gaganyaan launch

    Isro conducts air drop test ahead of December Gaganyaan launchThis is a developing...

    Noida cops shoot dowry death accused in leg as he tries to flee after arrest

    Noida cops open fire at dowry death case accused as he tries to...

    More like this

    Isro conducts air drop test ahead of December Gaganyaan launch

    Isro conducts air drop test ahead of December Gaganyaan launchThis is a developing...