More
    HomeHomeपंजाब: धमाके की आवाज के बाद अमृतसर में पूरी रात किया गया...

    पंजाब: धमाके की आवाज के बाद अमृतसर में पूरी रात किया गया ब्लैकआउट, प्रशासन ने कही ये बात

    Published on

    spot_img


    पंजाब के अमृतसर में रात डेढ़ बजे किया गया ब्लैकआउट पूरी रात लागू रहा. जिले में कथित धमाके की आवाज सुने जाने के बाद यह ब्लैकआउट किया गया था. हालांकि, धमाके की आवाज को लेकर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने स्पष्ट किया, “मैंने भी धमाकों की आवाज सुनी, लेकिन हमने मौके पर जाकर जांच की और कुछ नहीं मिला. हमने सावधानी बरतते हुए ब्लैकआउट कर दिया.”

    नेशनल सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत मंगलवार को देशभर के कई प्रमुख शहरों में ब्लैकआउट किया गया था. इस दौरान अमृतसर में भी रात 10.30 बजे से 11 बजे तक आधे घंटे के लिए ब्लैकआउट किया गया था. बाद में लाइट्स बहाल कर दी गई थी, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही प्रशासन ने दोबारा ब्लैकआउट करने का फैसला किया. जिला जनसंपर्क अधिकारी (DPRO) ने बुधवार देर रात को यह जानकारी दी थी.

    एयरपोर्ट एरिया में रात को ही की गई लाइट्स बहाल

    DPRO के मुताबिक, “पूरी सावधानी बरतते हुए, अमृतसर जिला प्रशासन ने दोबारा ब्लैकआउट प्रक्रिया शुरू की.” दोबारा ब्लैकआउट किए जाने के बाद कुछ इलाके में दोबारा से लाइट्स ऑन भी कर दिए गए. जैसे कि एयरपोर्ट्स एरिया में भी ब्लैकआउट किया गया था, जहां 3.15 बजे तक लाइट्स बहाल कर दिया गया.

    यह भी पढ़ें: पटना, लखनऊ समेत कई शहरों में सायरन के साथ ब्लैकआउट मॉकड्रिल शुरू, देखें तस्वीरें

    गृह मंत्रालय ने दिए थे मॉक ड्रिल के निर्देश

    यह ब्लैकआउट गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा भविष्य में खतरों के लिए आपातकालीन तैयारियों की जांच के लिए आयोजित एक सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के हिस्से के रूप में लागू किया गया. इस अभ्यास में देश भर के प्रमुख स्थानों पर नियोजित ब्लैकआउट शामिल थे.

    अमृतसर में पहले आधे घंटे के लिए किया गया था ब्लैकआउट

    अमृतसर में पहले हुए ब्लैकआउट के बारे में बताते हुए, एएसआई जगतार सिंह ने एएनआई से कहा, “ब्लैकआउट रात 10.30 बजे से 11 बजे तक, आधे घंटे के लिए था. निर्देश हैं कि कोई भी लाइट ऑन नहीं होनी चाहिए ताकि दुश्मन को यह जानकारी न हो कि यहां कोई शहर है. यह अभ्यास देश के हित के लिए किया जा रहा है… कुछ लोग ब्लैकआउट का पालन कर रहे हैं और कुछ नहीं… सायरन सक्रिय किया गया और फिर दो मिनट के भीतर पूरा ब्लैकआउट हो गया.”

    कई राज्यों, जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और बिहार ने भी इसी तरह का ब्लैकआउट किया गया. बाड़मेर, ग्वालियर, सूरत, शिमला और पटना जैसे शहरों ने प्रमुख इमारतों और सार्वजनिक स्थलों पर लाइट्स बंद करके मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया.

    यह भी पढ़ें: पहले बजे सायरन, फिर छाया अंधेरा… देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉकड्रिल और ब्लैकआउट

    राष्ट्रपति भवन में भी किया गया ब्लैकआउट

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में, राष्ट्रपति भवन और विजय चौक भी इस ड्रिल के लिए अंधेरे में थे. पटना में राजभवन ने भी ब्लैकआउट के तहत अपने लाइट्स बंद कर दिए. इससे पहले दिन में, दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, ग्वालियर और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास किए गए.



    Source link

    Latest articles

    भाग्यश्री ने बताया मेनापॉज के बाद महिलाएं ऐसे रखें खुद ख्याल, दिखेंगी यंग एंड ब्यूटीफुल

    भाग्यश्री ने एक वीडियो में बताया कि मेनापॉज के बाद महिलाओं को मैग्नीशियम...

    PM Modi, who laid foundation of ISS mission during his US visit, says ‘Shukla has inspired a billion dreams’ | India News – Times...

    File photo: PM Modi interacting with Shubhanshu Shukla NEW DELHI: Prime Minister...

    In UK, tributes pour in for Fauja Singh after his death in Punjab | India News – Times of India

    File photo: Fauja Singh (Picture credit: Sikhs in the city) LONDON: Tributes...

    More like this

    भाग्यश्री ने बताया मेनापॉज के बाद महिलाएं ऐसे रखें खुद ख्याल, दिखेंगी यंग एंड ब्यूटीफुल

    भाग्यश्री ने एक वीडियो में बताया कि मेनापॉज के बाद महिलाओं को मैग्नीशियम...

    PM Modi, who laid foundation of ISS mission during his US visit, says ‘Shukla has inspired a billion dreams’ | India News – Times...

    File photo: PM Modi interacting with Shubhanshu Shukla NEW DELHI: Prime Minister...