More
    HomeHomeईरान को 30 बिलियन डॉलर देने की खबर को ट्रंप ने बताया...

    ईरान को 30 बिलियन डॉलर देने की खबर को ट्रंप ने बताया ‘घटिया झूठ’, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

    Published on

    spot_img


    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को 30 बिलियन डॉलर की मदद का ऑफर देने की खबरों को सिरे से खारिज किया है और वायरल रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने इसे ‘फेक न्यूज मीडिया का एक और बीमार दुष्प्रचार’ करार दिया.

    दरअसल, रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि ट्रंप प्रशासन ईरान को 30 बिलियन डॉलर (करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये) की सहायता देने और प्रतिबंधों में ढील देने की योजना बना रहा है. इस मामले में अब ट्रंप ने खुद स्थिति स्पष्ट की है.

    ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, फेक न्यूज मीडिया में वह घटिया इंसान कौन है जो यह कह रहा है कि ‘राष्ट्रपति ट्रंप ईरान को 30 अरब डॉलर देना चाहते हैं ताकि वह गैर-सैन्य परमाणु सुविधाएं बना सके.’ मैंने इस बेहूदा बात के बारे में कभी नहीं सुना. यह एक और झूठ है जिसे फेक न्यूज के जरिए मेरी छवि को बदनाम करने के लिए फैलाया है. ये लोग बीमार हैं.

    क्या दावा था?

    इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हाल ही में हुए हमलों के बाद ट्रंप प्रशासन एक नई रणनीति पर काम कर रहा है और अब तेहरान के साथ एक नए समझौते की तैयारी में जुटा है. इस कथित प्रस्ताव में 30 बिलियन डॉलर की सहायता भी शामिल है, जो गैर-सैन्य (सिविल) परमाणु कार्यक्रम के लिए दी जाएगी. इसके अलावा, प्रतिबंधों में ढील और जमा हुए फंड की रिहाई जैसे प्रोत्साहन का ऑफर शामिल है, ताकि ईरान को बातचीत की टेबल पर लाया जा सके. हालांकि, ईरान का संवर्धन पर अडिग रुख और क्षेत्रीय जटिलताओं के कारण इस समझौते का भविष्य अनिश्चित है.

    अमेरिका ने ईरान पर किया था हमला

    पिछले हफ्ते अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर बड़े पैमाने पर हमले किए थे. राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि इन हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि परमाणु केंद्रों को गहरा नुकसान हुआ है, लेकिन वे पूरी तरह तबाह नहीं हुए हैं.

    ईरान ने बार-बार कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है और वो न्यूक्लियर नॉन-प्रोलिफरेशन ट्रीटी (NPT) के तहत संवर्धन का अधिकार रखता है. अमेरिकी प्रस्ताव में संवर्धन पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर तेहरान पहले ही असहमति जता चुका है.

    फिलहाल ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उन्होंने किसी भी तरह का ऐसा प्रस्ताव ना तो बनाया है और ना ही समर्थन किया है. उनका यह बयान इन अफवाहों पर ब्रेक लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.



    Source link

    Latest articles

    उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार को 427 से ज्यादा सांसदों का समर्थन, जानें विपक्षी कैंडिडेट के पास कितने नंबर

    देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद के लिए वैचारिक बनाम संख्यात्मक मुकाबले...

    EXCLUSIVE: Pierre Hardy and Alexandra Golovanoff Have Created Their First Joint Handbag

    PARIS — Alexandra Golovanoff, the French former television presenter turned knitwear designer, is...

    Nepal government lifts social media ban after protests kill 20 people

    The Nepal government has withdrawn its decision to ban social media sites following...

    More like this

    उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार को 427 से ज्यादा सांसदों का समर्थन, जानें विपक्षी कैंडिडेट के पास कितने नंबर

    देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद के लिए वैचारिक बनाम संख्यात्मक मुकाबले...

    EXCLUSIVE: Pierre Hardy and Alexandra Golovanoff Have Created Their First Joint Handbag

    PARIS — Alexandra Golovanoff, the French former television presenter turned knitwear designer, is...