More
    HomeHomeBomb-Bomb-Bomb Iran... डोनाल्ड ट्रंप ने किया ईरान पर हमले का वीडियो रिलीज़,...

    Bomb-Bomb-Bomb Iran… डोनाल्ड ट्रंप ने किया ईरान पर हमले का वीडियो रिलीज़, US खुफिया रिपोर्ट ने न्यूक्लियर प्लांट की तबाही के दावे को नकारा

    Published on

    spot_img


    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दावा किया है कि ईरान पर किए गए हमले में उसके तीन परमाणु स्थलों को पुरी तरह सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया है. पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता सीन पार्नेल ने बताया है कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर सटीक चौदह 30,000 पाउंड (13,607 किलोग्राम) के वजन के बम गिराए, जिसकी कीमत 420,000 पाउंड (4 करोड़ 91 लाख रुपये)  रही. हालांकि, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ट्रंप के दावे से विपरित रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान की परमाणु क्षमता पुरी तरह से नष्ट नहीं हुई है, केवल कुछ महीनों के लिए धीमी हुई है.

    डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया वीडियो

    डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक वीडियो शेयर किया है. 57 के वीडियो में अमेरिका के बी2 स्टील्थ बॉम्बर्स को दिखाया गया है कि कैसे उसने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया है.

    नाटो शिखर सम्मेलन में शामिल होने के पहले ट्रंप ने ईरान-इजरायल के द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने के लिए नाराजगी जाहिर की है. ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीजफायर के उल्लंघन को लेकर वह खासतौर से इजरायल से निराश हैं. 

    अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में क्या किया गया दावा?

    प्रारंभिक अमेरिकी खुफिया आकलन के अनुसार, यूएस द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक्स में ईरान के परमाणु हथियार बनाने की क्षमता को पूरी तरह से नष्ट नहीं हुआ, केवल उसकी क्षमता कुछ महीने पीछे चली गई है. 

    डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि ईरान के परमाणु प्लांट पर 30 हज़ार पाउंड बमों को गिराकर परमाणु कार्यक्रम को ऑब्लिट्रेटेड (डिरेल) कर दिया. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के अधिकांश सुविधाएं ज़मीन के नीचें थीं और बम से ज्यादा नुक़सान नहीं हुआ. केवल प्रवेश द्वार बंद हुए हैं, प्लांट की संरचनाएं सुरक्षित हैं. 

    अमेरिका के हमले के बावजूद कुछ सेंट्रीफ्यूज अभी भी काम करने की स्थित में हैं और ईरान का यूरेनियम भंडार खत्म नहीं हुआ है, सुरक्षित है. 

    व्हाइट हाउस ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया है. लेकिन, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका ने स्वीकार किया है कि हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम केवल कमजोर हुआ है, पूरी तरह से नष्ट नहीं. 

    यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो की रक्षा प्रतिबद्धता पर दिया टालमटोल भरा जवाब, सहयोगी देशों की चिंता बढ़ी

    इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने किया ऐतिहासिक जीत का दावा

    इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए दावा किया है कि ईरान के ख़िलाफ़ इज़रायल की ऐतिहासिक जीत हुई है. हमने ईरान के परमाणु हथियार बनाने के सपने को चकनाचूर कर दिया. नेतन्याहू ने ट्रंप की तारीफ़ करते हुए कहा है कि व्हाइट हाउस में ट्रंप जैसा दोस्त पहले कभी नहीं मिला.

    ईरान के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

    ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इजरायल के खिलाफ जंग को ‘महान जीत’ बताया है. उन्होंने कहा है कि सीजफायर के बाद अब अमेरिका के साथ रिश्ते में सुधार आएगा.

    युद्ध में इजरायल-ईरान दोनों को जान-माल का नुकसान

    ईरान ने दावा किया है कि इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले की वजह से 610 नागरिक मारे गए और 4,746 घायल हुए. जबकि इजरायल ने दावा किया कि उनके 28 लोग मारे गए. 

    सीजफायर से तेल के कीमत में गिरावट, वैश्विक शेयर बाजार में उछाल

    ईरान और इजरायल के बीच हुए सीजफायर की वजह से कच्चे तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, वैश्विक शेयर बाजार मेें उछाल दर्ज किया गया है. सीजफायर की घोषणा से वैश्विक अर्थव्यव्स्था को राहत मिली है.

    इनपुट: रॉयटर्स



    Source link

    Latest articles

    More like this