More
    HomeHomeTeam India New Test captain: बुमराह, शुभमन या कोई नया चेहरा.... रोहित...

    Team India New Test captain: बुमराह, शुभमन या कोई नया चेहरा…. रोहित की जगह कौन बनेगा भारत का टेस्ट कैप्टन

    Published on

    spot_img


    टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने इसकी जानकारी दी. हालांकि, रोहित शर्मा वनडे में खेलना जारी रखेंगे. लेकिन हिटमैन के इस फैसले के बाद सवाल ये उठ रहा है कि आखिर अब उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया की टेस्ट में कप्तानी कौन संभालेगा. 

    ये सवाल इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. वहीं, इस सीरीज से पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित शर्मा से कप्तानी छीनी जाएगी और किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपी जाएगी. तो आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो रोहित की जगह कप्तानी संभाल सकते हैं…

    ये 2 नाम रेस में सबसे आगे…

    रोहित के संन्यास के बाद अब टेस्ट टीम की कमान संभालने में जिस खिलाड़ी का नाम रेस में सबसे आगे है वह है जसप्रीत बुमराह. हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में टेस्ट की कप्तानी भी की थी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह का नाम इस रेस में सबसे आगे है.

    वहीं, इसके अलावा शुभमन गिल को भी रेस में माना जा रहा है. गिल अभी युवा हैं और चयनकर्ताओं का फोकस ऐसे खिलाड़ी पर होगा जो लंबे समय तक टीम के साथ रहे. ऐसे में युवा खिलाड़ी के रूप में गिल का पलड़ा भारी दिख रहा है. गिल ने आईपीएल में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित भी किया है. 

    क्या कोहली बनेंगे कप्तान?

    वैसे मौजूदा टीम की बात की जाए तो विराट कोहली,  केएल राहुल टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं. जो बुमराह और शुभमन के अलावा विकल्प है. विराट टेस्ट कप्तानी दोबारा संभालेंगे ये बड़ा सवाल है.

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, वनडे में खेलना जारी रखेंगे

    ऐसा रहा है रोहित का टेस्ट करियर

    इस फैसले के साथ ही रोहित शर्मा के 11 साल के लंबे टेस्ट करियर का अंत हो गया. रोहित ने 67 टेस्ट खेले, जिनमें से 23 टेस्ट में उन्होंने कप्तानी की. उन्होंने 12 शतकों और 18 अर्धशतकों सहित 40.57 की औसत से कुल 4301 रन बनाए. रोहित ने टेस्ट में 88 छक्के और 473 चौके लगाए.

    रोहित साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उस मुकाबले में टॉस से कुछ क्षण पहले उन्हें एक अजीब चोट लग गई. इसके बाद उनका टेस्ट डेब्यू तीन साल बाद हुआ. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक बनाया. मुंबई में अपने अगले टेस्ट में उन्होंने एक और शतक बनाया. वहीं, रोहित ने आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था.

    20 जून से इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज

    बता दें कि इंग्लैंड में 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. चर्चा थी कि रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी नहीं करेंगे और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को ये मौका दिया जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा अगले दो हफ्तों में होनी थी.  चयनकर्ता नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत में ही एक नए कप्तान को नियुक्त करने पर विचार कर रहे थे. लेकिन इससे पहले ही रोहित ने संन्यास का ऐलान कर दिया.

    संन्यास पर क्या बोले रोहित शर्मा

    रोहित ने बुधवार शाम सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘सभी को नमस्कार, मैं यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने वर्षों में मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं एकदिवसीय प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.’
     



    Source link

    Latest articles

    Salman Khan to return with Bigg Boss 19 in July: Report

    Salman Khan is set to return with his popular reality show, ‘Bigg Boss...

    Encounter between terrorists & security forces under way in J&K’s Kishtwar | India News – Times of India

    NEW DELHI: An exchange of fire on Thursday morning broken out...

    जेलेंस्की की तरह दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति से भी हुई ट्रंप की भिड़ंत, रामफोसा बोले- हमारे पास गिफ्ट देने के लिए लग्जरी प्लेन नहीं

    व्हाइट हाउस में एक बार फिर इतिहास दोहराया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...

    Who Won ‘Survivor’ 48? Winner Crowned After Infuriating Fire-Making Challenge

    Two alliances have been controlling Survivor 48 all season long: Joe Hunter and...

    More like this

    Salman Khan to return with Bigg Boss 19 in July: Report

    Salman Khan is set to return with his popular reality show, ‘Bigg Boss...

    Encounter between terrorists & security forces under way in J&K’s Kishtwar | India News – Times of India

    NEW DELHI: An exchange of fire on Thursday morning broken out...

    जेलेंस्की की तरह दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति से भी हुई ट्रंप की भिड़ंत, रामफोसा बोले- हमारे पास गिफ्ट देने के लिए लग्जरी प्लेन नहीं

    व्हाइट हाउस में एक बार फिर इतिहास दोहराया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...