More
    HomeHome'पत्नी ने की है 5 शादियां, अब देवर से भी कर रही...

    ‘पत्नी ने की है 5 शादियां, अब देवर से भी कर रही इश्क…’, सुलह के लिए परेशान पति पहुंचा पुलिस के पास

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर 5 शादियां करने आरोप का लगाया है. पति का कहना है कि पत्नी अब अपने ही देवर के साथ अवैध संबंध बनाकर रह रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

    घर में घुसने नहीं दे रही है पत्नी 

    पीड़ित पंकज अग्रहरी पेशे से सब्जी विक्रेता हैं. उन्होंने थाने में शिकायती पत्र देकर अपनी पत्नी गुड़िया पर आरोप लगाए हैं. पीड़ित का कहना है कि गुड़िया ने उसे और उसके माता -पिता को घर से निकाल दिया और कई बार बाहरी युवकों को बुलाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिलवा चुकी है. गुड़िया ने पूरे घर पर कब्जा कर लिया और अब वह देवर के साथ रह रही है.

    यह भी पढ़ें: नागपुर: नकली पुलिसवाले रिटायर्ड पुलिसवाले के घर पहुंचे, क्राइम बढ़ने का हवाला देकर ज्वैलरी निकालवा ली और हो गए फरार

    पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी 16 अप्रैल 2024 को बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र की रहने वाली गुड़िया के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही गुड़िया का व्यवहार बदल गया. उसने पंकज का सारा सामान, जेवर और नकदी अपने मायके भेज दिया. साथ ही वह पंकज और उसके माता-पिता को घर में भी घुसने नहीं दे रही है.

    पुलिस ने मामले में शुरू की जांच

    पंकज ने बताया कि उसकी पत्नी ने उससे पहले चार शादियां की थी, जिनमें से तीन शादियां फतेहपुर में हुई हैं. वह खुद गुड़िया का पांचवां पति है. पंकज ने अपनी पत्नी पर शादी को व्यापार बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह शादी के बाद सामान हड़पकर किसी और के साथ चली जाती है.

    पुलिस को दी शिकायत में पंकज ने कहा मैं अब भी उसे अपनाने को तैयार हूं, लेकिन वह मेरे भाई से किसी भी तरह का संबंध न रखे. तभी मैं उसे अपने साथ रखूंगा. पीड़ित ने इस मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.



    Source link

    Latest articles

    More like this