More
    HomeHomeTrump का ऐलान... Crude के दाम धड़ाम, क्या भारतीय बाजार में लौटेगी...

    Trump का ऐलान… Crude के दाम धड़ाम, क्या भारतीय बाजार में लौटेगी तेजी? US से एशिया तक सब ग्रीन

    Published on

    spot_img


    भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) बीते कारोबारी दिन सोमवार को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ था. लेकिन आज विदेशों से सेंसेक्स-निफ्टी के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं और तेजी वापस लौट सकती है. जी हां, ईरान और इजरायल में जारी जंग (Iran-Israel War) के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने दोनों देशों के सीजफायर पर रजामंद होने की बात कही है, तो वहीं US Stock Market से लेकर Asia’s Stock Market में हरियाली देखने को मिल रही है. गिफ्ट निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी के साथ 200 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा है.   

    कल बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए थे इंडेक्स 
    शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को तेजी वापस लौट सकती है. सोमवार को जहां बीएसई का सेंसेक्स 511 अंक फिसलकर बंद हुआ था, तो वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 140 अंक की गिरावट के साथ क्लोज हुआ था. इससे पहले खराब शुरुआत करने के बाद दिन के कारोबार के दौरान Sensex-Nifty बुरी तक टूटे थे. सेंसेक्स 850 अंक से ज्यादा, तो निफ्टी 250 अंक तक फिसल गया था. वहीं आज मंगलवार की बात करें, तो भारतीय शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव मिल रहे हैं. 

    US-एशिया के बाजार चढ़े, गिफ्ट निफ्टी उछला
    मंगलवार को भारतीय बाजार के लिए मिल रहे पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों पर गौर करें, तो बीते कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजारों में रौनक देखने को मिली और डाउ जोन्स से लेकर नैस्डेक तक ग्रीन जोन में क्लोज हुए. Dow Jones 374.96 अंक की उछाल के साथ 42,602.79 पर, S&P 0.51 फीसदी की तेजी लेकर 6119.75 पर, तो Nasdaq 183.56 अंकों की बढ़त के साथ 19,630.98 पर क्लोज हुआ. इसके अलावा सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन एशियाई शेयर बाजारों में से ज्यादातर में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. 

    जापान का निक्केई (Japan Nikkei) 415 अंकों की तेजी लेकर 38,769.12 पर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स (Hang Seng) 423.87 अंक चढ़कर 24,111 के लेवल पर पहुंच गया. इसके अलावा साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स (KOSPI) भी 75.78 अंकों की तेजी के साथ 3,090.25 पर कारोबार कर रहा था. 

    Gift Nifty में तेजी का दिखेगा असर
    अब बात करें, गिफ्ट निफ्टी की, तो ये मंगलवार को खुलने के साथ ही तूफानी तेजी के साथ भागता हुआ नजर आया है और इसका असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है. Gift Nifty खबर लिखे जाने तक 210 अंकों की तेजी लेकर 25,257.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. यहां बता दें कि विदेशों बाजारों में तेजी लौटने के पीछे कई बड़े कारण हैं इनमें ट्रंप का ईरान-इजरायल जंग खत्म करने के लिए सीजफायर का बयान शामिल है, तो क्रूड ऑयल की कीमतों में अचानक आई गिरावट का असर भी देखने को मिला है. 

    Donald Trump ने किया ये ऐलान 
    गौरतलब है कि बीते सप्ताह के शनिवार को अमेरिकी एयर स्ट्राइक (US Air Strike) में ईरान की तीन परमाणु साइट्स ध्वस्त हुई थीं और इससे बौखलाए Iran ने इजरायल पर अपने हमले तेज कर दिए थे. लेकिन दोनों देशों के बीच भीषण हुई इस जंग के बीच Donald Trump ने ऐलान किया कि इजरायल और ईरान सीजफायर यानी युद्ध विराम करने को राजी हैं.

    उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media) में कहा कि दोनों के बीच सहमति बन गई है कि पूरी तरह से युद्ध विराम होगा. 12 दिनों से जारी जंग अगले 12 घंटे में खत्म हुई मानी जाएगी. इस बीच क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) में भी अचानक बड़ी गिरावट आई है और ब्रेंट क्रूड गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है. 

    (नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)



    Source link

    Latest articles

    16 Onscreen Couples Who Allegedly Hated Each Other’s Guts IRL

    Onscreen Couples Who Hated Each Other ...

    Saare Jahan Se Accha review: Taut tale of spies and sacrifice with impactful performances

    A few months ago, the dinner table conversation in both India and Pakistan...

    Nasa to build nuclear reactor on the Moon: Is it possible by 2030?

    The United States, led by Nasa, has set its sights on a lunar...

    More like this

    16 Onscreen Couples Who Allegedly Hated Each Other’s Guts IRL

    Onscreen Couples Who Hated Each Other ...

    Saare Jahan Se Accha review: Taut tale of spies and sacrifice with impactful performances

    A few months ago, the dinner table conversation in both India and Pakistan...