More
    HomeHomeRohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का...

    Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, वनडे में खेलना जारी रखेंगे

    Published on

    spot_img


    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. टी20 फॉर्मेट से रोहित ने पहले ही संन्यास ले लिया था. अब टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा खेलते नहीं दिखेंगे. हालांकि, वनडे में रोहित शर्मा खेलते रहेंगे.

    ऐसा रहा है रोहित का टेस्ट करियर

    इस फैसले के साथ ही रोहित शर्मा के 11 साल के लंबे टेस्ट करियर का अंत हो गया. रोहित ने 67 टेस्ट खेले, जिनमें से 24 टेस्ट में उन्होंने कप्तानी की. उन्होंने 12 शतकों और 18 अर्धशतकों सहित 40.57 की औसत से कुल 4301 रन बनाए. रोहित ने टेस्ट में 88 छक्के और 473 चौके लगाए.

    रोहित साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उस मुकाबले में टॉस से कुछ क्षण पहले उन्हें एक अजीब चोट लग गई. इसके बाद उनका टेस्ट डेब्यू तीन साल बाद हुआ. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक बनाया. मुंबई में अपने अगले टेस्ट में उन्होंने एक और शतक बनाया. वहीं, रोहित ने आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था.

    यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में MI के लिए बनाया धांसू रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली सबसे आगे

    20 जून से इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज

    बता दें कि इंग्लैंड में 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. चर्चा थी कि रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी नहीं करेंगे और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को ये मौका दिया जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा अगले दो हफ्तों में होनी थी.  चयनकर्ता नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत में ही एक नए कप्तान को नियुक्त करने पर विचार कर रहे थे. लेकिन इससे पहले ही रोहित ने संन्यास का ऐलान कर दिया.

    संन्यास पर क्या बोले रोहित शर्मा

    रोहित ने बुधवार शाम सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘सभी को नमस्कार, मैं यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने वर्षों में मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं एकदिवसीय प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.’

    रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 12 मैच जीते, जबकि 9 में उसे हार मिली. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 50 रहा.

    ऐसा रहा है रोहित का अंतरराष्ट्रीय करियर  

    रोहित शर्मा ने अब तक 273 वनडे में 48.77 की औसत से 11168 रन बनाए हैं. उन्होंने 32 शतक और 58 अर्धशतक जमाए हैं.

    – रोहित के 67 टेस्ट मैचों में 40.58 की औसत से 4301 रन हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. 

    – 159 टी-20 इंटरनेशनल में 29.73 की औसत से उन्होंने 6868 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 शतक 32 अर्धशतक निकले हैं. हालांकि, रोहित शर्मा ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था.



    Source link

    Latest articles

    Drake Lawsuit Over Kendrick Lamar’s ‘Not Like Us’ Dismissed by Judge

    A federal judge on Thursday (Oct. 9) dismissed Drake’s defamation lawsuit against Universal...

    Why Did Kamie Crawford Leave ‘Catfish’?

    In September, it was confirmed that MTV had canceled Catfish: The TV Show after...

    हमास बंधक छोड़ेगा, इजरायल पीछे हटेगा… सीजफायर पर हो गई डील, गाजा में जश्न

    गाजा में दो साल से जारी खूनी युद्ध आखिरकार थमने की उम्मीद जगी...

    It’s a Wrap: Taylor Swift’s ‘Showgirl’ Calls Off Continued Overseas Rollout in Theaters (Exclusive)

    When AMC Theatres Distribution and Team Swift first revealed the top-secret project Taylor...

    More like this

    Drake Lawsuit Over Kendrick Lamar’s ‘Not Like Us’ Dismissed by Judge

    A federal judge on Thursday (Oct. 9) dismissed Drake’s defamation lawsuit against Universal...

    Why Did Kamie Crawford Leave ‘Catfish’?

    In September, it was confirmed that MTV had canceled Catfish: The TV Show after...

    हमास बंधक छोड़ेगा, इजरायल पीछे हटेगा… सीजफायर पर हो गई डील, गाजा में जश्न

    गाजा में दो साल से जारी खूनी युद्ध आखिरकार थमने की उम्मीद जगी...