More
    HomeHome‘12 दिन का युद्ध खत्म हुआ…’, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल के...

    ‘12 दिन का युद्ध खत्म हुआ…’, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान

    Published on

    spot_img


    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि ईरान और इज़रायल के बीच पूर्ण सीजफायर पर सहमति बन गई है. दोनों ही देश मध्य पूर्व में शांति बहाल करने के लिए राजी हो गए हैं. 

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट किया, ‘बधाई हो सभी को! ईरान और इज़रायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है. सीजफायर छह घंटे के भीतर शुरू होगा और ईरान को पहले इसे पालन करना होगा. ईरान के द्वारा सीजफायर का पालन करने के बाद, अगले 12 घंटे बाद इज़रायल भी सीजफायर में शामिल हो जाएगा. 24 घंटे बाद युद्ध को औपचारिक तौर पर समाप्त माना जाएगा’.

    डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इज़रायल की सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता की तारीफ़ की है. दोनों देशों के बीच ये युद्ध सालों तक चल सकती थी, जिससे मध्य पूर्व तबाह हो सकता था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कभी होगा भी नहीं. 

    उन्होंने कहा, ईश्वर ईरान को आशीर्वाद दे, ईश्वर इज़रायल को आशीर्वाद दे, ईश्वर मध्य पूर्व को आशीर्वाद दे, ईश्वर अमेरिका को आशीर्वाद दे और ईश्वर पूरी दुनिया को आशीर्वाद दे.

    ईरान को परमाणु ठिकानों को अमेरिका ने नष्ट किया. किसी अमेरिकी नागरिक की मौत न होना और लंबे युद्ध से बच जाना ये मेरे लिए बड़ी जीत है. मेरे पिता (डोनाल्ड ट्रंप) कभी भी अमेरिका को लंबे युद्ध में झोंकना नहीं चाहते हैं. जो उन्हें जानते हैं, वो जानते हैं कि वह हमेशा शांति चाहते हैं. उनका अंतिम उद्देश्य शांति था. अमेरिका फर्स्ट!

    बता दें कि सीजफायर का ऐलान ट्रंप ने तब किया है जब ईरान ने सोमवार को कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर 14 मिसाइलें दागीं. हालांकि, इन मिसाइल हमलों से अमेरिका को न के बराबर नुकसान हुआ. इस हमले में किसी अमेरिकी नागरिक की न मौत हुई और न ही कोई घायल हुआ.

    यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है.





    Source link

    Latest articles

    5 Items You Cannot Carry in Your Hand Luggage at Indian Airports

    Items You Cannot Carry in Your Hand Luggage at...

    Hailey Bieber Left A Very Telling Comment Under Justin Bieber’s “Thirst Traps,” And Yikes

    “hailey be fighting for her life in that marriage everyday.”View Entire Post › Source...

    More like this